rajasthanone Logo
Bikaner News: हर के रिडमलसर के जोयड़ पायतान क्षेत्र में 40 करोड़ की लागत से पिकनिक स्पॉट बनाया जा रहा है। यह पार्क पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट होगा।

Kabir Vatika Park Bikaner: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की जनता को जल्द ही एक बड़ी सौग़ात मिलने जा रही है। शहर के रिडमलसर के जोयड़ पायतान क्षेत्र में 40 करोड़ की लागत से पिकनिक स्पॉट बनाया जा रहा है। यह पार्क पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट होगा। इसमें बच्चों, बुजुर्ग और महिला, पुरूष के लिए मनोरंजन की सुविधाएं होंगी। जिसमें हरियाली, वाटर पार्क, जल निकाय, हर्बल गार्डन, फूड जोन शामिल हैं।

100 बीघा क्षेत्र में बन रहा वाटिका पार्क
जिला कलेक्टर और बीडीए अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह वाटिका 100 बीघा (लगभग 22 हेक्टेयर) क्षेत्र में होगा। जिसे चरणबध्द तरीके से बनाया जाएगा। कबीर थीम पर बन रहा यह पार्क परिवारों के लिए बेहतरीन जगह होगी। देवीकुंड सागर का तालाब, शिव मंदिर और छतरियां इसे और भी आकर्षक बनाती हैं।

शुरू हुआ पार्क का काम
भूमाफियाओं ने क्षेत्र में कब्जा कर प्लॉट काटने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद बीडीए, राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत ने संयुक्त कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया और जमीन को मुक्त करवाया। पास ही देवीकुंड सागर क्षेत्र ओपन थिएटर बना है, जहां रंगकर्म और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

पार्क में होंगी ये खासियत
कबीर वाटिका पार्क जयपुर के सिटी पार्क, कोटा के ऑक्सीजन पार्क और अहमदाबाद के नगर वन के तर्ज पर बनाया जा रहा है। इसमें वाटर बॉडी, बॉटनिकल गार्डन, पक्षी अवलोकन क्षेत्र, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, किड्स जोन और सीनियर सिटीजन के लिए अलग जोन बनाए जाएंगे। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पार्क को तैयार किया जा रहा है।

और पढे़ं...Farm Pond Scheme: किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, खेत तलाई के लिए राजस्थान सरकार देगी वित्तीय सहायता, जल्द करें आवेदन

पहला चरण एक साल में होगा पूरा
डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने के लिए टेंडर जारी किया था जिसके बाद अब चयनित फर्म को 50 दिनों के अंदर डीपीआर सौंपनी होगी। 2025-26 के बजट में राज्य सरकार ने इस परियोजना को मंजूरी दी थी। पार्क का निर्माण अलग-अलग चरणों में होगा और पहले चरण का काम एक साल में पूरा करने की कोशिश है।

5379487