Khandela Dham: सीकर का खंडेला धाम विदेशी पर्यटकों को बहुत पसंद आ रहा है। पर्यटन विभाग के हालिया आंकड़ों के मुताबिक सीकर के खंडेला धाम को देखने के लिए अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
मंदिर परिसर की भव्यता
55 बीघा में फैला खंडेला धाम एक धार्मिक परिसर है जहां पर अलग-अलग देवताओं को समर्पित कई मंदिर हैं। यहां पर वैश्य समुदाय से जुड़े 37 मंदिर हैं। खास बात यह है कि हर मंदिर ओम के आकार में बना हुआ है। खांडेली धाम का केंद्र बिंदु गणेश जी को समर्पित मंदिर है। इस मंदिर के दोनों तरफ रिद्धि सिद्धि और हनुमान जी विराजमान है। हनुमान जी एक विशाल गदा के साथ नजर आते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं मंदिर के अलावा परिसर पर्यटकों के लिए बेहतरीन आवास और सुविधाएं भी प्रदान करता है।
ग्रामीण संस्कृति का आकर्षण
बताया जाता है कि पर्यटकों की भर्ती संख्या के पीछे प्रमुख कारण है। यह कारण है स्थानीय ग्रामीण संस्कृति। यहां पर्यटकों को पारंपरिक जीवन शैली का स्वाद मिलता है। इसी के साथ वें सदियों पुराने रीति-रिवाज को भी देख पाते हैं। यहां पर अमेरिका, इंग्लैंड, यूक्रेन, अफ्रीका, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बेलारूस, ब्राजील, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, पोलैंड और सऊदी अरब जैसे देशों से विदेशी पर्यटक आते रहते हैं।