rajasthanone Logo
Khatu Shyam Mandir Rajasthan: श्री श्याम मंदिर कमेटी से मिली की सूचना के मुताबिक सिंजारे के पर्व के कारण 19 घंटे कपाट बंद रहेंगे। यह प्रकिया हर साल होती है।

Khatu Shyam Mandir Sikar: अगर आप बाबा खाटू श्याम के भक्त हैं और आप उनके दर्शन के लिए विश्व प्रसिध्द बाबा खाटू श्याम मंदिर जाना चाह रहे हैं तो आपके लिए आपके लिए बड़ी और जरूरी खबर है। दरअसल, बाबा श्याम मंदिर के कपाट 19 घंटे के लिए बंद रहने वाले हैं। श्री श्याम मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष कालू सिंह ने इसकी सूचना दी है।

कब बंद रहेंगे मंदिर के कपाट?
सूचना के मुताबिक 30 अप्रैल को रात 10 बजे से 01 मई 2025 को शाम 5 बजे तक मंदिर के कपाट बंद रहेंगे।श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह चौहान ने बताया कि 30 अप्रैल की रात्रि 10 बजे मंदिर के पट बंद होंगे। तिलक श्रृंगार के बाद 01 मई को शाम 4 - 5 बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे।
क्यों बंद रहेंगे बाबा श्याम मंदिर के कपाट?
श्री श्याम मंदिर कमेटी से मिली की सूचना के मुताबिक बाबा श्याम का विशेष श्रंगार होगा इसी कारण से 19 घंटे के लिए पट बंद किए गए हैं। अगले दिन संध्या आरती के समय खाटूश्याम मंदिर का द्वार खुलेगा। मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से 19 घंटे के दौरान मंदिर ना आने की अपील की है साथ ही कपाट खुलने के बाद ही श्याम के दर्शन के लिए आने का अनुरोध किया है।

और पढ़ें...Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुनी पीएम मोदी की 121वीं मन की बात, प्रधानमंत्री के संबोधन को बताया प्रेरणादायी

कौन हैं बाबा श्याम?
राजस्थान के सीकर में बने बाबा श्याम के मंदिर में दूर दूर से लोग दर्शन करने आते हैं। बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा माना जाता है। बाबा श्याम भगवान श्रीकृष्ण के ही अवतार माने जाते हैं। कहते हैं कि महाभारत युद्ध के दौरान भीम के पौत्र बर्बरीक कौरवों की तरफ से युद्ध में शामिल होना चाहते थे। और उनके पास युध्द पलटने वाले तीन तीर थे। स्थिति को समझते हुए श्रीकृष्ण ने साधू के रूप में जाकर बर्बरीक से शीश दान में माँग लिया। बर्बरीक ने निसंकोच अपना शीश दान दे दिया जिससे ख़ुश होकर भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक को कलयुग में श्याम नाम से पूजे जाने का बरदान दे दिया।

5379487