rajasthanone Logo
इस साल राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले में किरेन रिजिजू आज पीएम मोदी की ओर से भेजी गई चादर चढ़ाने अजमेर शरीफ पहुंचे।

Kiren Rijiju Ajmer Sharif Dargah: इस साल राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर देश-विदेश से वीआईपी लोगों द्वारा यहां चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चढ़ाने के लिए चादर भेजी है।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू यह चादर लेकर आज (शनिवार) सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग से अजमेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए देश और प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें समाज में सौहार्द बनाए रखना है, बल्कि हमें ऐसा कोई काम नहीं करना है जिससे शांति भंग हो। आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सभ्यता रही है कि हम एक दूसरे के पूरक रहे हैं। 

इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गरीब नवाज का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां सभी धर्मों के लोगों के लिए दरवाजे खुले हैं। बता दें कि राजनीतिक जानकारों की मानें तो किरेन रिजिजू का यह बयान देश और प्रदेश में शांति, सौहार्द और सामाजिक समरसता बनाए रखने में कारगर साबित होगा।

अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने के लिए किरेन रिजिजू के साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी मौजूद थे। दरगाह पर चादर चढ़ाने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पढ़ा और देश व प्रदेश की तरक्की के लिए दुआ मांगी।

पीएम के द्वारा भेजी गई चादर पर हिंदू सेना की आपत्ति

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के अजमेर दौरे के मद्देनजर दरगाह के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी पुलिस और प्रशासनिक तैयारियां पहले से ही कर ली गई थीं। इस बीच, हिंदू सेना ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली से अजमेर ख्वाजा नवाज के लिए भेजी गई चादर पर आपत्ति दर्ज कराई है।

हिंदू सेना ने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में अजमेर की एक अदालत में याचिका दायर की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली से भेजी जा रही चादर को हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाने से रोका जाना चाहिए।

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर होने का दावा

मालूम हो कि यह याचिका केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के अजमेर दौरे से पहले यहां की एक अदालत में हिंदू सेना द्वारा दायर की गई है। फिलहाल इस पर अदालत के फैसले का इंतजार है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हिंदू सेना दावा करती रही है कि अजमेर दरगाह शिव मंदिर की जगह पर बनी है। यह पूरा मामला इन दिनों अदालत में चल रहा है। 

5379487