Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में कौन सा नेता कब पाला बदल लेगा, यह अनुमान लगाना बहुत मुश्किल है। जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार दिन-प्रतिदिन राजस्थान को समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके बाद भी कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अपनी ही सरकार को लेकर दिए जा रहे बयान हर दिन एक नई समस्या को जन्म दे रहे हैं।
यह विपक्षी दलों के लिए भाजपा सरकार को घेरने का एक साधन बन गया है। हालांकि, राजस्थान में भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा मीणा के बयान को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। क्योंकि उनका लगभग हर बयान विरोधी स्वर से भरा हुआ ही रहा है।
इस्तीफे को लेकर किरोड़ी लाल मीणा का तंज
शनिवार को अलवर पहुंचे राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत में एक बार फिर अपने इस्तीफे का मुद्दा उठाया। उन्होंने साफ कहा कि हमारे इस्तीफे अभी भी सरकार में लंबित हैं और मैं फिलहाल भजनलाल शर्मा सरकार का हिस्सा हूं।
मंत्री ने कहा कि हमारे इस्तीफे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और मैंने अपना इस्तीफा वापस भी नहीं लिया है। हालांकि, राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीना के बयान ने उनके इस्तीफे के मुद्दे को फिर से गर्मा दिया है। जानकारी हो कि उक्त बयान किरोड़ी लाल मीणा से अलवर पहुंचने में देरी के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में आया है।
एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर कृषि मंत्री का बयान
आपको बता दें कि पत्रकारों ने किरोड़ी लाल मीना से कई सवाल पूछे। इनमें एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग आदि शामिल थी। इसके जवाब में मंत्री ने बेबाकी से बात करते हुए कहा कि मैं अभी भी एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने के पक्ष में खड़ा हूं। मैं अपनी बात पर अडिग हूं। हमने इस संबंध में कई बार सरकार से भी बात की है। इस दौरान हमने तमाम बिंदु भी सामने रखे हैं। वैसे भी इसको लेकर मेरी कई चिंताएं थीं।
इनमें एक यह भी थी कि कोई भी फर्जी तरीके से परीक्षा पास कर नौकरी न हासिल कर ले, इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। हालांकि हमारी चिंता अब हाईकोर्ट के पिछले आदेश से दूर हो गई है। जब कोर्ट ने नियुक्ति और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है। प्रदेश की सरकार के पास इस परीक्षा से जुड़े मामले पर सोचने का समय है, ताकि वो सही फैसला ले। भले ही आज परीक्षा रद्द नहीं हुई है। ऐसा नहीं कहा जा सकता कि ऐसा कभी नहीं होगा।''
ये भी पढ़ें: 8th Pay Commission: कहीं खुशी...कहीं गम, राजस्थान के इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा 8वें वेतन का लाभ