Rajasthan News: राजस्थान सरकार का पहला साल पूरा होने की खुशी में भजनलाल सरकार ने किसानों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली में आयोजित किसान सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत कुल 702 करोड़ रूपए की राशि जारी की है। इसके तहत राज्य के 74 लाख किसानों के बैंक खाते में सीधे पहुंचाएं जाएंगे। साथ ही अन्य योजनाओं के लाभार्थी किसानों को चेक बांटे दिए जाएंगे।
बता दें कि प्रदेश सरकार का एक साल पूरे होने पर राज्य के अन्य जिलों में पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी घड़ी में अजमेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने 74 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत दूसरी किस्त के रूप में 702 करोड़ रूपए की राशि देने का ऐलान किया है।
अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी होगा फायदा
सीएम भजनलाल शर्मा ने किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ सम्मेलन में मंगल पशु बीमा योजना और ऊंट संरक्षण विकास मिशन के तहत आने वाले ग्रामिणों के लिए भी राशि का ऐलान किया है। इसके अलावा उन्होंने 100 गौशालाओं में गौ काष्ठ मशीन और 200 नए बल्क मिल्क कुलर्स देने का भी वादा किया है। साथ ही प्रदेश के 3 लाख 25 हजार पशुपालकों को 200 करोड़ की राशि सीधी बैंक खाते में ट्रांसफर कराई जाएंगी। 28 करोड़ रुपए की सहायता राशि करीब 16 हजार किसानों को ड्रिप/फव्वारा संयंत्रों के लिए बांटी जाएंगी।
कृषि शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
प्रदेश की युवा को कृषि शिक्षा से जोड़ने के लिए 10 हजार 500 छात्राओं को 22 करोड़ की राशि खाते में भेजने का फैसला लिया गया है। पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के तहत आने वाले 15 हजार लाभार्थियों को 10 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कराई जाएंगी। सीएम आगे कहा कि राज्य के किसान ऑनलाइन अपना पंजीकरण और आवेदन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं।