rajasthanone Logo
Indus Water Treaty: सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के भारत सरकार के इस फैसला का लाभ राजस्थान के कई इलाकों को होगा। जम्मू-कश्मीर से रावी और सतलुज नदी से पानी डायवर्ट कर पंजाब के हरिके बैराज से होते हुए इंदिरा गांधी कैनाल के माध्यम से राजस्थान में पहुंचाया जाएगा।

Indus Water Treaty: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कई मासूमों की जान ले ली। इस घटना के विरोध में भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल समझौते को स्थगित करने का फैसला लिया है। इससे पाकिस्तान के कई शहरों में पानी किल्लत हो जाएंगी। वहीं राजस्थान के कई जिलों को इस फैसले का लाभ मिलेगा।

इंदिरा गांधी कैनाल से आ सकेगा पानी

सरकार के इस निर्णय से राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों को भी अतिरिक्त पानी मिल सकेगा। राज्य के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इसके लेकर चर्चाएं शुरू कर दी गई है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से रावी और सतलुज नदी से पानी डायवर्ट कर पंजाब के हरिके बैराज तक आया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Rashtriya Poshan Pakhwada: राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े में राजस्थान को मिला स्थान, जानें भारत सरकार की इस योजना का उद्देश्य

यहां से इंदिरा गांधी कैनाल के माध्यम से राजस्थान के कई राज्यों में पानी सप्लाई किया जाएगा। बता दें कि फिलहाल इन नदियों का पानी हरिके बैराज में आता है और नहर के माध्यम से राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्रों तक पहुंचाया जाता है। पिछले कई सालों से इसको लेकर चर्चाएं की जा रही थी, लेकिन पाकिस्तान के साथ इस समझौते के कारण इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा रहा था। लेकिन अब समझौते के स्थगित होने के बाद राजस्थान के जिलों में नई उम्मीद जगी है।  

आईजीएनपी की क्षमता बढ़ाने का काम जारी

दरअसल बारिश के मौसम में हर वर्ष पंजाब से कुल छह क्यूसेक पानी पाकिस्तान में भेजा जाता है। यदि आईजीएनपी की क्षमता बढ़ जाती है और फीडर नहरों को दुरुस्त कर दिया जाए तो राजस्थान के कई जिलों को पानी मिल सकेगा। बता दें कि फिलहाल आईजीएनपी की क्षमता कुल ग्यारह हजार पांच सौ क्यूसेक है, इसे बढ़ाकर अठारह हजार पांच सौ किया जा रहा है।

इन जिलों को होगा लाभ

आईजीएनपी के सुधार से राजस्थान के सीकर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और झुंझुनूं को पानी मिल सकेगा। इसके लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से उनासी हजार करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है।

5379487