Rajasthan Pension holder: राजस्थान के 18 लाख पेंशनधारकों की पेंशन अगले माह से बंद हो सकती है। एक साथ इतने लोगो की पेंशन की राशि बंद होने से सरकार के खिलाफ लोगों को रोष भी भड़क सकता है। लेकिन सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर प्रदेश के 18 लाख लोगों की पेंशन बंद करने की तैयारी कर ली है।
क्यों बंद हो जाएंगी पेंशन?
अगले माह से राज्य के कुल 18 लाख लोगों की मासिक पेंशन को राजस्थान सरकार की ओर से बंद किया जा सकता है। बड़ी बात यह है कि सरकार के इस फैसले के जिम्मेदार स्वयं राजस्थान की जनता है। ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य के इन 18 लाख पेंशन धारकों ने अब तक अपना भौतिक सत्यापन नहीं कराया है।
नवंबर में कराना होता है फिजिकल वेरिफिकेशन
लगातार पेंशन पाने के लिए हर पेंशन धारक को हर वर्ष नवंबर में अपना फिजिकल वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होता है। सरकार की ओर से पेंशन धारकों को राहत देते हुए फिजिकल वेरिफिकेशन की तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया था। इसके बाद भी लगभग 18 लाख लोगों ने अपना फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं करवाया है।
ये भी पढ़ें:- Gupt Vrindavan Dham: जयपुर में बन रहा है 17 मंजिला मंदिर, बनने में लगेगी 7 तीर्थों के जल और 6 एकड़ की जमीन
हर मात्र व्यक्ति को मिले पेंशन- अविनाश गहलोत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इस मामले में कहा कि सरकार की कोशिश है कि राज्य के हर पात्र व्यक्ति को पेंशन मिलनी चाहिए और कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहें। बता दें कि तय समय पर यदि फिजिकल वेरिफिकेशन नहीं कराया जाता है तो ऐसे में उनकी पेंशन बंद कर दी जाएंगी।
राज्य में है लगभग 78 पेंशन धारक
एक रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में कुल पेंशन धारकों की संख्या 77 लाख, 72 हजार, 52 है। जिसमें 51 लाख, 35 हजार, 135 लोग वृद्धावस्था पेंशन वाले है। वहीं 18 लाख, 3 हजार, 188 लोग एकल नारी पेंशन और 6 लाख, 25 हजार, 840 विशिष्ट योग्यजन है। साथ ही कृषक वृद्धजन पेंशन धारकों की संख्या 2 लाख, 7 हजार, 909 है।