rajasthanone Logo
राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा की जा रही सरकारी भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया में 19 अप्रैल तक एनएचएम, कंडक्टर तथा चतुर्थ श्रेणी भर्तियों के लिए कई लाख आवेदन भरे जा चुके हैं।

Sarkari Jobs Recruitment in Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार एक के बाद एक लगातार सरकारी नौकरियों की घोषणाएं करती जा रही है। इसका असर युवाओं द्वारा किए जा रहे आवेदनों की संख्या को देखकर दिखाई भी दे रहा है। लंबे समय से सरकारी नौकरियों को लेकर जूझ रहे राजस्थान में विगत सालों में देखें तो भर्ती घोटालों और पेपर लीक की खबरों से कुख्यात हो चुका था। वहीं वर्तमान में लाखों युवा जीवन का अंतिम अवसर मानकर आवेदन कर तैयारियों में जुटे हैं। ताजा आंकड़ों की वर्तमान में चल रही आवेदन प्रक्रिया में 19 अप्रैल तक एनएचएम, कंडक्टर तथा चतुर्थ श्रेणी भर्तियों के लिए कई लाख आवेदन भरे जा चुके हैं।

जानें किस विभाग में कब तक कर सकते हैं आवेदन  

कंडक्टर भर्ती परीक्षा 2025- परिवहन विभाग में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए आवेदन करने का स्वर्णिम अवसर है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में लंबे अंतराल के बाद राजस्थान सरकार के द्वारा भर्तियों को निकाला गया है। परिवहन विभाग की इस भर्ती हेतु अब तक कुल 63808 आवेदक फॉर्म भर चुके हैं जबकि इस भर्ती हेतु आवेदन भरने की अंतिम तारीख आगामी 25 अप्रैल 2025 है।

एनएचएम भर्ती 2025- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत भर्तियों में स्वास्थ्य विभाग की यह भर्ती लाखों युवाओं के लिए शानदार अवसर लेकर आई है। स्वास्थ्य विभाग की इस बहुप्रतीक्षित भर्ती में अब तक कुल 72089 आवेदकों ने आवेदन फार्म भर दिए हैं। जबकि अभी इस भर्ती के लिए अंतिम 1 मई 2025 तक निर्धारित है। स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत तकनीकी तथा गैर तकनीकी पदों हेतु समाज के हर वर्ग हेतु भर्ती प्रक्रिया शुरु की है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती- आंकड़ों पर सबसे अधिक गौर करने वाली बाद तो यह है कि उपरोक्त दोनों विभागों की भर्तियों के लिए आवेदनों की तुलना में सबसे अधिक आवेदन कुल संख्या 2366123 तो सिर्फ चतुर्थ श्रेणी भर्तियों के लिए अब तक आ चुके हैं। जबकि इस भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा बीते कल 19 अप्रैल 2025 तक थी।

इसे भी पढ़ें- Bhajan Lal Government: कैबिनेट फेरबदल को मिली केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी, जानें किन विधायकों को मिल सकती है जिम्मेदारियां

5379487