rajasthanone Logo
Lado Protsahan Yojana: राजस्थान सरकार लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटी के जन्म पर 1 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध करा रही है। लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ विशेष तौर पर गरीब और वंचित तबकों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।

Lado Protsahan Yojana: आर्थिक रूप से सशक्तिकरण की सबसे खास जरूरत है, उस तबके को जो विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है। इसमें वंचित और गरीब तबके अग्रणी पंक्तियों में हैं। राजस्थान की भजनलाल सरकार ऐसे जरूरतमंद तबकों के लिए खास योजना लेकर आई है। इसे 'लाडो प्रोत्साहन योजना' के नाम से जाना जाता है।

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार बेटी के जन्म होने पर परिवार को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। लाडो प्रोत्साहन योजना आज राजस्थान में गरीब और वंचित तबके के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है। आइए हम आपको सीएम भजनलाल सरकार की इस खास योजना के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करते हैं। 

गरीब तबके के लिए खास है योजना!

राजस्थान सरकार की लाडो प्रोत्साहन योजना वर्तमान में राज्य के गरीब और वंचित तबके के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। इसके तहत बालिकओं के जन्म पर परिवार को 1 लाख रुपए का सेविंग बॉंड उपलब्ध कराया जा रहा है। लाडो प्रोत्साहन योजना की खास बात ये है कि इसका लाभ सभी वर्ग, धर्म, जाति की बेटियां उठा सकती हैं। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटी के जन्म होने पर मिलने वाली 1 लाख रुपए की धनराशि 7 किश्तों में दी जाती है। ये किश्त इस प्रकार से उपलब्ध कराए जाते हैं।

पहली किस्त 2500 रुपए बेटी के जन्म होने पर।
दूसरी किस्त 2500 रुपए टीकाकरण पूर्ण होने पर। 
तीसरी किस्त 4000 रुपए विद्यालय में दाखिला लेने पर। 
चौथी किस्त 5000 रुपए बिटिया के 6वीं कक्षा में प्रवेश करने पर। 
पांचवीं किस्त 11000 रुपए बिटिया के 11वीं कक्षा में प्रवेश करने पर। 
छवीं किस्त 25000 रुपए बिटिया के 12वीं कक्षा में प्रवेश करने पर। 
सातवीं किस्त 50000 रुपए स्नातक और 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर। 

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

ध्यान देने योग्य बात ये है कि लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ उन्हीं बालिकाओं को मिलेगा जिनकी मां राज्य की मूल निवासी होगी। गर्भावस्था पूर्ण होने के बाद यदि राजस्थान के किसी भी सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त अस्पताल में बिटिया का जन्म हो तो आपको एक छोटा सा काम करना होगा।

गर्भावस्था के दौरान जांच-पड़ताल और बिटिया के जन्म के समय मिलने वाले कागजात को पीसीटीएस पोर्टल (pctsrajmedical rajasthan gov in/private) पर अपलोड करें। इसके बाद बेटी के जन्म के पश्चात लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत मिलने वाली किस्ते संबंधित बैंक अकाउंड में मिलती रहेंगी।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार की ऐसा योजना...जो संवार रही बच्चों का भविष्य, उपलब्ध कराई जा रही आर्थिक सहायता?

5379487