PTET 2025: अगर आप राजस्थान में शिक्षा क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा में प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इस आवेदन को बढ़ाकर 17 अप्रैल 2025 तक कर दिया गया है। विश्वविद्यालय परीक्षा में उलझे छात्रों की मांग के बाद 7 अप्रैल के मूल कट ऑफ को आगे कर दिया गया है।
PTET-2025 के मुख्य विवरण
परीक्षा तिथि: 15 जून 2025
परिक्षा का उद्देश्य: यह परीक्षा बी.एड के आवेदन के लिए दी जाती है। साथ ही राजस्थान भर में सरकारी और निजी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश के लिए जरूरी।
परिक्षा केंद्र: राज्य के सभी 41 जिला मुख्यालय
आवेदन शुल्क: ₹500 (ऑनलाइन या ई मित्र के जरिए)
आवेदन मोड़: यह आवेदन अधिकारी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। उसके लिए आपको www.ptetvmoukota2025.com पर जाना होगा।
आपको बता दे की पहली बार PTET 2025 आवेदन के समय उम्मीदवार द्वारा चली गई भाषा में ही प्रश्न पत्र प्रदान करेगा। इसी के साथ यह सुनिश्चित करें कि आप आवेदन 17 अप्रैल से पहले जमा कर दें।
क्या है PTET 2025
पीटीईटी b.ed के डिग्री के लिए एक प्रवेश द्वार है, अगर आप राजस्थान में शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पीटीईटी क्लियर करना जरूरी है।
इसे भी पढे़:- Green Moong Dal: एनर्जी का पावरहाउस है हरी मूंग, रोजाना सेवन के अनगिनत स्वास्थ्य लाभ