Liver Clinic: आधुनिकता के इस दौर में व्यक्ति खानपान पर विशेष ध्यान नहीं दे पा रहा है। ज्यादातर जगहों पर बाजारी वस्तुएं घरों तक अपनी पहुंच बना चुकी हैं। तेल में लबालब खाद्य वस्तुएं खाने में तो स्वादिष्ट हैं, पर स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक भी बताई जाती है। इन्हें खाने से इंसान का लिवर प्रभावित होता है और पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है। इस स्थिति को देखते हुए राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। सरकार की ओर से इसी कड़ी में नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर के मरीजों को बड़ी राहत देने की पहल की गई है। राजस्थान सरकार ने मिशन लिवर स्माइल को हरी झंडी दे दी है जिसके तहत राज्य के सभी 61 जिला अस्पतालों में इस मिशन को शुरुआत की जाएगी।
मिशन लिवर स्माइल साबित होगा वरदान
राजस्थान के सभी 61 जिला चिकित्सालयों में मिशन लिवर स्माइल की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत अस्पतालों में लिवर से संबंधित जांच, उपाय और बीमारी से बचने की सलाह दी जाएगी। वहीं किसी गंभीर बीमारी की स्थिति में मिशन लिवर स्माइल के तहत मरीजों को इलाज भी मुहैया कराया जाएगा। यही वजह है कि सरकार की इस पहल को फैटी लिवर वालों के लिए वरदान बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ऐसे लोग जो गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं और लीवर से जुड़ी परेशानी उनके लिए चिंता का सबब है, उन्हें मिशन लिवर स्माइल से लाभ मिल सकता है और यह उनके लिए वरदान साबित हो सकता है।
फैटी लिवर मरीजों को मिलेगी राहत
ऐसे मरीज जो नॉन अल्कोहलिक हैं और तेलीय पदार्थ खाने के कारण उनके लिवर में दिक्कतें आ रही हैं, उनके लिए सरकार खास पहल कर रही है। लिवर से जुड़ी किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं राजस्थानी नागरिकों के लिए राज्य के सभी 61 जिला चिकित्सालयों में मिशन लिवर स्माइल की शुरुआत की जाएगी। इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ अस्पतालों में बैठकर ऐसे मरीज को आवश्यकता अनुसार परामर्श देंगे। यदि जरूरत पड़ी तो रोगियों को जांच व इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सरकार का लक्ष्य की राजस्थान के व्यक्ति स्वस्थ रहें और सूबे के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
ये भी पढ़ें: रेगिस्तान का चमत्कारी फूल बनेगा आपकी सेहत का रखवाला...लीवर,शुगर और बीपी जैसी समस्याओं से पाएं समाधान