rajasthanone Logo
Rajasthan RTE Admission: जयपुर के शिक्षा संकुल में आरटीआई अधिनियम के तहत मुफ्त प्रवेश के लिए लॉटरी निकाल दी गई है। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि कैसे चैक करें लॉटरी परिणाम।

Rajasthan RTE Admission: अभिभावकों का इंतजार हुआ खत्म। आरटीई अधिनियम के तहत मुफ्त प्रवेश के लिए जयपुर के शिक्षा संकुल में लॉटरी निकाल दी गई है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में 27 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच 3.39 लाख से अधिक आवेदन जमा हुए। आईए जानते हैं पूरी जानकारी। 

क्या होता है फायदा 

आरटीई के तहत प्रवेश लेने से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलती है। लॉटरी प्रणाली यह तय करती है कि इस पल के तहत कौन से छात्र निजी स्कूलों में सीट हासिल कर पाएंगे। 

कौन थे आवेदन के पात्र 

निम्नलिखित आयु वर्ग के बच्चे ही आवेदन करने के पात्र थे 

पीपी 3 प्लस (प्री प्राइमरी): तीन से चार वर्ष के बच्चे 
कक्षा एक: 6 से 7 साल के बच्चे 

आपको बता दें कि हजारों अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की उम्मीद रखते हुए ऑनलाइन आवेदन भरे थे। 

कैसे देखें लॉटरी परिणाम 

लॉटरी परिणाम को देखना काफी आसान है। यह प्रक्रिया आप घर बैठे ऑनलाइन भी देख सकते हैं। सबसे पहले आपको राजस्थान के आधिकारिक आरटीई पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद आपको परिणाम अनुभाग पर क्लिक करना है। फिर आप अपना आवेदन पत्र क्रमांक दर्ज करेंगे। यह करने के बाद आपको बस परिणाम देखने के लिए खोज पर क्लिक करना होगा। 

महत्वपूर्ण तारीखें 

9 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025: चयनित उम्मीदवारों के लिए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन 
9 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025: दस्तावेजों में सुधार करने के लिए इस तारीख तक विंडो खुली रहेगी। 
28 अप्रैल 2025: इस तारीख तक स्कूल आवेदन पत्रों को री वेरीफाई कर सकता है।
9 मई 2025: इस तारीख को निजी स्कूलों में सीटों का पहला आवंटन किया जाएगा। 
16 जुलाई से 5 अगस्त 2025: इस तारीख के बीच निजी स्कूलों में सीटों का दूसरा आवंटन किया जाएगा। 
6 अगस्त से 31 अगस्त 2025: इस तारीख के बीच निजी स्कूलों में सीटों का आखिरी आवंटन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान तारबंदी योजना: दो बीघा भूमि वाले किसानों के लिए खुशखबरी, दंपती अलग अलग उठा सकते हैं इसका लाभ

5379487