LPG Gas Cylinder Price: बढ़ती महंगाई ने एक बार फिर मध्यम वर्ग के लोगों का बजट हिला दिया है। सरकार द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इन बढ़ते दामों से गरीब भी नहीं बच पा रहे है, क्योंकि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।
गौरतलब है कि इससे एक साल पहले सरकार ने सिलेंडर पर एक सौ रूपए कम कर आमजन को राहत दी थी। लेकिन अब एक साल बाद इसमें 50 रूपए की बढ़ोतरी की गई है। राज्य में अब एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये के बजाय 853 रुपये का मिलेगा।
हर 15 दिन में की जाएगी समीक्षा- पेट्रोलियम मंत्री
बढ़ते दामों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि गैस की कीमतों को लेकर प्रति माह दो बार समीक्षा की जाएगी। दुनियाभर में तेल और गैस के बढ़ते घटते दामों का असर भारत में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें मार्केट के मुताबिक ही तय की जाती है।
ये भी पढ़ें:- चुनाव पूर्व वादे को भजनलाल सरकार ने किया पूरा: लंदन की यात्रा करेगा दलित समाज, जानें पंचतीर्थ योजना का उद्देश्य
आमजन पर बढ़ेगा आर्थिक भार
सरकार के इस फैसले से मध्यमवर्गीय परिवारों को बढ़ते खर्च की चिंता सताने लगी है। महिलाओं को कहना है कि इससे आमजन पर आर्थिर भार बढ़ेगा और पहले ही सब्जी और मसालों के दाम लगातार बढ़ रहे है।
वर्ष 2023 में कम हो गए थे 200 रूपए
बता दें कि एक टाइम था जब गैस सिलेंडर की कीमत 1100 रूपए से ज्यादा थी। साल 2023 में मोदी सरकार ने देश की महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए गैस सिलेंडर के दामों में 200 रूपए कम कर दिए थे। इसके बाद सिलेंडर 1134 से कम होकर 934 रूपए का हो गया था।
घरों का बिगड़ बजट
बढ़ते सिलेंडर के दामों पर झालावाड़ जिले की गृहिणी सुनिता ने बताया कि सरकार के इस फैसले से आमजन की जेब पर भारी असर पड़ा है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मध्यम वर्गीय परिवार है। सरकार को अपने इस निर्णय पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए।