rajasthanone Logo
Indian Railway: राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। राज्य में लूणी-समदड़ी-भीलड़ी रेलखण्ड के दोहरीकरण का कार्य शुरू हो चुका है।

Indian Railway: राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में लूणी-समदड़ी-भीलड़ी रेलखण्ड के दोहरीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। बता दें कि 273 किलोमीटर लंबे रेलखंड को चार फेज में दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए तीन फेज में दोहरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले ट्रैक बिछाने के लिए पहले सफाई की जा रही है और अब अर्थ वर्क का कार्य शुरू किया गया है। क्षेत्रवासियों के लिए रेल सुविधाओं को भी विस्तार किया जाएगा। 

इसके संबंध में अधिकारियों ने जानकारी दी कि लूणी से राखी तक 70 किलोमीटर, रानीवाड़ा से भीलड़ी तक 70 किलोमीटर पर रेलखंड और मोदरान से कोडी तक 40 किलोमीटर पर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। रेल ट्रैक पर सफाई के बाद अब अर्थ वर्क का कार्य शुरू हुआ है। इसके बाद नदी-नालों पर पुल का निर्माण कराया जाएगा और कंकरीट बिछाई जाएगी। 

2027 तक पूरा किया जाएगा कार्य 
लूणी-समदडी-भीलड़ी रेलखण्ड के दोहरीकरण का कार्य 2027 तक पूरा किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भीलड़ी से रामसन 26 किलोमीटर और लूणी से समदड़ी 50 किलोमीटर तक दोहरीकरण कार्य पूरा किया जाएगा। 

300 नदी-नालों पर बनाएं जाएंगे पूल 
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 273 किलोमीटर लूणी-समदड़ी-भीलड़ी रेलखण्ड के बीच 300 छोटे-बड़े नदी नालों पर पूल तैयार किए जाएगे। इनमें से 10 बड़े पूलों का निर्माण किया जाएगा। इस खंड पर पहले अर्थ वर्क का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद यहां पूल बनाने का कार्य किया जाएगा। 

क्षेत्रवासियों को होगा लाभ 
इस खंड के दोहरीकरण से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। साथ ही रेल सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा। ट्रैन से यात्रा करने वाले पैसेंजर को भी फायदा होगा। साथ ही एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर निर्धारित समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। बता दें कि फिलहाल इस खंड में रोजाना दो पैंसेजर ट्रेनों के साथ दो एक्सप्रेस ट्रेन आवाजाही कर रही है।

ये भी पढ़ें:-  JJT University PhD Admission: यूनिवर्सिटी में हुआ डिग्रियां का फर्जीवाड़े, जांच के बाद UGC ने लगाया एडमिशन पर प्रतिबंध

5379487