rajasthanone Logo
Education Minister Madan Dilawar: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि अब कोई भी निजी स्कूल 5 साल तक अपनी यूनिफॉर्म नहीं बदल सकता है। आईए जानते हैं इससे संबंधित मुख्य जानकारी।

Education Minister Madan Dilawar: अभिभावकों पर बढ़ते वित्तीय दबाव को कम करने के लिए राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि अब से अगले 5 वर्षों तक किसी भी निजी स्कूलों को अपनी यूनिफॉर्म बदलने की अनुमति नहीं है। 

यूनिफॉर्म नीति 5 साल के लिए स्थगित 

दिशा निर्देशों में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रभावशाली निर्णय लेते हुए यह कहा कि अगले 5 वर्षों तक किसी भी निजी स्कूलों को अपनी यूनिफॉर्म बदलने की अनुमति नहीं है।   यह निर्णय अभिभावकों पर बढ़ते वित्तीय दबाव को कम करने के लिए लिया गया है। 
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि अब स्कूल अभिभावकों को पर किसी विशेष विक्रेता या दुकान से यूनिफॉर्म, जूते, टाई या नोटबुक खरीदने का दबाव नहीं डाल सकते। इसी के साथ स्कूलों को नए सत्र के शुरू होने से कम से कम एक महीने पहले नोटिस बोर्ड या फिर वेबसाइट पर पुस्तकों की लिस्ट डालनी होगी। उसे लिस्ट में लेखक, प्रकाशक और मूल्य लिखा होना चाहिए। 

कम से कम तीन विक्रेता अनिवार्य 

अब स्कूल कम से कम तीन अलग-अलग विक्रेताओं के माध्यम से किताबें और यूनिफॉर्म उपलब्ध कराएंगे। इससे अभिभावकों को बढ़ी हुई कीमत और सीमित विकल्पों से छुटकारा मिलेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ कहा है कि जो भी इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन करेगा उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मदन दिलावर ने यह भी कहा है कि अभिभावक अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना कर रहे हैं या उन्हें स्कूल की तरफ से कोई भी दबाव महसूस हो रहा है तो वह मामलों की रिपोर्ट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चुनाव पूर्व वादे को भजनलाल सरकार ने किया पूरा: लंदन की यात्रा करेगा दलित समाज, जानें पंचतीर्थ योजना का उद्देश्य

5379487