Mass Marriage Conference: अक्षय तृतीया के मौके पर सामाजिक समरसता व सामूहिक उत्थान के लिए श्री सांवलिया से की पावन नगरी मंडफा में सर्वधर्म और सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के खास मौके पर यह सम्मेलन आयोजित होगा। इसके लिए 25 अप्रैल तक आवेदन किए जाएगें। बता दें कि नवदंपत्तियों को 51 से अधिक घरेलू सामान भी दिया जाएगा। शुभ विवाह सम्मेलन समिति की अध्यक्षा प्रिया कुमावत ने जानकारी दी कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों को एक साथ जोड़ने, भेदभाव मिटाने और विवाह जैसे जीवन की अहम रस्म को सादगी व गरिमा के साथ संपन्न करने की प्रेरणा देता है।
ये भी पढ़ें:- Dungarpur Medical College: हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज में हुई मॉक ड्रिल, मरीजों के इलाज के डॉक्टरों की टीमें तैनात
1 अप्रैल से शुरू हो गए थे आवेदन
बता दें कि इसके लिए 1 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। अब तक विभिन्न समाजों के 6 जोड़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। आयोजकों का मानना है कि यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और उनकी ओर से अधिक से अधिक वर-वधू जोड़ों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित कर रहे है। समिति द्वारा कुल 151 जोड़ों के रजिस्ट्रेशन की मंजूरी दी गई है।
बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है। शादी में भाग लेने के लिए जोड़ों को 5100 रुपए का आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। इसके साथ ही उपहार शुल्क 9999 रुपए तय की गई है। इसमें विवाह आयोजन से लेकर उपहार वितरण व भोजन व्यवस्था तक की सभी व्यवस्थाएं शामिल की गई है।
नवदंपत्तियों को दी जाएंगें 51 से अधिक घरेलू सामान
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी नवदंपत्तियों को 51 से अधिक घरेलू सामान दिए जाएंगे। इसमें अलमारी, पलंग, गद्दा, स्टील की कोठी, रसोई से जुड़ा सामान, पानी का कैंपर, कुकर, रजाई, चाय तपेली, कढ़ाई, बेलन आदि समान बांटा जाएगा। इसके अलावा दुल्हन के श्रृंगार का सामान भी दिया जाएगा, जैसे श्रृंगार बॉक्स, बाथरूम उपयोग के सामान आदि।