Mathura to Gangapur City: 1 साल के लंबे इंतजार के बाद बहुप्रतीक्षित दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर एक नई विशेष यात्री ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन मथुरा और गंगापुर सिटी के बीच सीधा रेल संपर्क प्रदान करेगी। इस ट्रेन का परिचालन मंगलवार को शुरू होने जा रहा है जिससे यात्रियों और श्रद्धालुओं के बीच बेहतर कनेक्टिविटी कि सुविधा रहेगी।
क्या रहेगा शेड्यूल
यह ट्रेन मथुरा से शाम 4:15 पर रवाना होगी और गोवर्धन, डीग, ब्रजनगर, गोविंदगढ़ , रामगढ़, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा और नांगल राजावतान जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए रात को 9:12 पर लालसोट पहुंचेगी। इसके बाद लालसोट से यह गंगापुर सिटी की ओर अपनी यात्रा जारी रखेगी और मंडावरी, पिपलाई और बामनवास होते हुए रात को 10:55 पर पहुंचेगी। वापसी के लिए गंगापुर सिटी से रात को 11:25 बजे यह ट्रेन चलेगी और दोपहर 12:55 पर लालसोट पहुंचेगी और इसके बाद सुबह 7:00 बजे वापस मथुरा पहुंच जाएगी।
यात्रियों के लिए क्या होगा फायदा
इस ट्रेन में 12 कोच हैं । जिसमें से 6 साधारण कोच हैं ,तीन स्लीपर कोच हैं , एक एसी चेयर कार कोच है। इस सीधी यात्रा से मथुरा, गोवर्धन और वृंदावन के पवित्र स्थलों को जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। इसी के साथ अलवर, बांदीकुई और दौसा से शाम को लालसोट और गंगापुर सिटी की ओर जाने वाले यात्रियों को भी फायदा होगा।
मांग और सरकारी प्रतिक्रिया
दरअसल इस ट्रेन की शुरुआत दौसा के सांसद मुरारी लाल मीणा द्वारा उठाई गई मांग की वजह से की गई है। 17 मार्च को मुरारी लाल मीणा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मथुरा से ट्रेन संचालन शुरू करने का अनुरोध किया था। उसके बाद 25 मार्च को रेल मंत्री ने यह अनुरोध स्वीकार किया।
और पढ़ें...Bank Holiday: अप्रैल के महीने में कितने दिन बंद रहेंगे राजस्थान में बैंक? यहां चेक कर लें लिस्ट