Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में गर्मी तो बढ़ रही है, लेकिन अभी भी सुबह शाम की ठंड बची हुई है। रविवार के दिन भी प्रदेश के तीन शहरों का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।फिर प्रदेश में अगले 2 दिनों के लिए मौसम खराब रह सकता है। 2 अप्रैल से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके बाद प्रदेश में 2 से 4 अप्रैल तक आसमान में बादल दिखाई देंगे। साथ ही बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश में 2 अप्रैल को 7 जिलों के लिए और 3 अप्रैल के लिए 11 जिलों को येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
पिछले 24 घंटे में मौसम बदला
राजस्थान के कईं शहरों का मौसम पिछले 24 घंटों में काफी ड्राई देखा गया। उत्तरी हवा भी शनिवार की तुलना में अगले दिन कमजोर दिखाई दी। इसके बाद में कईं शहरों के दिन का तापमान 1-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ा हुआ दिखाई दिया। रविवार के दिन बाड़मेर का तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। साथ ही रविवार के दिन ही चित्तौड़गढ़ में तापमान 37.2, कोटा में 36, पिलानी में 35, सीकर में 32, जोधपुर व जैसलमेर में 35.8, अजमेर में 33.6, बीकानेर में 35.2, श्रीगंगानगर में 34.3 और चूरू में 34.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।
जयपुर में रविवार के दिन पूरी तरह साफ रहा था। लेकिन शाम के समय हल्के बदल छाने शुरू हो गए थे। साथ ही रविवार के दिन जयपुर में गर्मी रही थी और अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
बारां और फतेहपुर में रात में सर्दी ज्यादा हो रही
दिन गर्म और सुबह शाम ठंडी हवाएं चलने के कारण बारां, फतेहपुर, माउंट आबू में रात ठंडी रहती है। इन शहरों का सबसे कम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे देखा गया है। फतेहपुर का ताममान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। साथ ही माउंट आबू का ताममान 9.4 और बारां का तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस देखा गया।
2 अप्रैल और 3 अप्रैल को इन शहरों में होगी बारिश
2 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने प्रदेश के उदयपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा शहरों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
3 अप्रैल के लिए भी मौसम विभाग ने प्रदेश के दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा, बारां और चित्तौड़गढ़ के लिए बारिश की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें -