rajasthanone Logo
Milk Price Hike: 1 अप्रैल से पशुपालकों को दूध खरीद के दाम तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर देगी। 3 रुपये प्रति लीटर और 50 पैसे प्रति फैट की दर से दूध के दामों में इजाफा किया जाएगा।

Milk Price Hike: बढ़ती महंगाई के बीच अब राजस्थान के लोगों को दूध के दामों का झटका लगा है। 1 अप्रैल से पशुपालकों को दूध खरीद के दाम तीन रूपए प्रति लीटर बढ़ाकर देगी। साथ ही कृषकों को पशु खरीद में बैंक लोन में डेयरी का भी सहयोग मिलेगा। 
 
3 रुपये प्रति लीटर व 50 पैसे प्रति फैट की दर से होगा इजाफा
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि 3 रुपये प्रति लीटर और 50 पैसे प्रति फैट की दर से दूध के दामों में इजाफा किया जाएगा। मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना के तहत किसानों और पशुपालकों को 5 रुपये प्रति लीटर संबल राशि पहले से दी जा रही है।  

ये भी पढ़ें:- Crop Procurement : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो जाएगी रबी फसलों की खरीदी, जानिए कब कर पाएंगे रजिस्टेशन

1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें
बता दें कि नई दरें 1 अप्रैल से लागू की जाएंगी। इसके बाद किसानों को 56 रुपए प्रति लीटर का खरीद भाव दिया जाएगा। साथ ही पशुपालकों को भी 9 रुपए प्रति फैट की दर से भुगतान किया जाएगा। इसमें 25 पैसे प्रति फैट का भाग राशि के रूप में संघ में जमा की जाएगी। पशुपालकों को भी 8.75 रुपए प्रति फैट का भुगतान किया जाएगा।
 
हर महिने होगा 4.50 करोड़ से ज्यादा का भुगतान

पशुपालकों को नए भाव देने से करीब 15 लाख रुपए ज्यादा मिलेंगे। डेयरी हर महीने 4.50 करोड़ रुपए का अधिक भुगतान करेगी। पशुपालन व किसान पशुओं से मिलने वाला दूध सरस डेयरी में देकर अच्छे दाम का फायदा उठा सरके है। साथ ही किसान पशु खरीद में बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसमें डेयरी किसानों और पशुपालकों को भी लाभ मिलेगा।

5379487