Mission Green Rajasthan: विकास के साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखने का काम भजनलाल सरकार कर रही है। यही वजह है कि मिशन ग्रीन राजस्थान को प्राथमिकता देते हुए बड़ी मोहर लगी है। राजस्थान सरकार 'हरियालो राजस्थान' के तहत राज्य में 10 करोड़ पौधे लगाएगी। इस वृहद वृक्षारोपण का कार्य वर्षा ऋतु के दौर में किया जाएगा। इसके लिए विभाग को सभी तरह की तैयारी पूरी रखने के आदेश दिए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि शुष्क और रेत के लिए छाप छोड़ चुकी राजस्थान के भूमि की तस्वीर अब बदल सकेगी। 10 करोड़ पौधे लगने के साथ राज्य हरा-भरा होकर ज्यादा लोगों को अपनी आकर्षित करेगा।
राजस्थान में छाएगी हरियाली
सूबे को हरा-भरा बनाने के लिए भजनलाल सरकार ने हरियालो राजस्थान मुहिम को हरी झंडी दी है। पीएम मोदी के 'एक पेड़ मां के नाम' मुहिम से प्रेरित होकर सीएम भजनलाल शर्मा ने इस खास मुहिम पर मोहर लगाई है। एक पेड़ मां के नाम के तर्ज पर ही 'हरियालो राजस्थान' के तहत राजस्थान में 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
यह पौधे जयपुर, जैसलमेर से लेकर जोधपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां, नागौरज़ अजमेर समेत राज्य के अन्य कई जिलों में लगाए जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि सरकार के इस खास प्लानिंग से सूबे की तस्वीर बदल सकेगी और रेत व शुष्क जमीन के लिए छाप छोड़ चुका राजस्थान हरियाली से खिल उठेगा व पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
पौधों की निगरानी करेगी सरकार
वृक्षारोपण का आशय सिर्फ पौधों को लगाकर छोड़ देना नहीं है। राजस्थान सरकार यदि 10 करोड़ पौधों को लगाएगी, तो उसकी निगरानी की जिम्मेदारी भी वही उठाएगी। सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 10 करोड़ पौधे लगाने के साथ उनकी निगरानी तब तक होगी, जब तक वह वृक्ष में ना तब्दील हो जाएं। इस दौरान छुट्टा जानवरों से बचाना, लोगों से बचाना व अन्य तरह के तमाम बाधाओं से बचाना सरकार की जिम्मेदारी होगी।
विभाग इस बात की तस्दीक करेगा कि पौधे तेजी से बढ़ें और वृक्ष में तब्दील होकर राजस्थान को हरा-भरा बनाएं। यदि भजनलाल सरकार अपने इस मुहिम में कामयाब हो जाती है, तो निश्चित रूप से यह बड़ी सफलता होगी। इसके साथ ही राजस्थान की बदली तस्वीर पर्यटकों के लिए एक अलग और सुखद अहसास लेकर आएगी।