Rajasthan Health Department: स्वास्थ्य क्षेत्र को लगातार दुरुस्त कर ररही भजनलाल सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। राजस्थान के दुर-दराज इलाकों में स्थित गांवों तक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से मोबाइल मेडिकल यूनिट राम रथ रवाना किए जा रहे हैं। इस खास मेडिकल यूनिट में निशुल्क उपचार के साथ बीमारियों की जांच करना व दवाइयां उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
भजनलाल सरकार चिकित्सा सुविधा को रफ्तार दे रही है। दावा किया जा रहा है कि इस कदम से उसे तबके तक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है, जो संसाधनों के अभाव में अस्पतालों कारुख नहीं कर पाते और बीमारी का डदंश झेलते हैं। भजनलाल सरकार की यह पहल उनके लिए बेहद मददगार साबित होगी।
गांवों तक पहुँचेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट राम रथ
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राम रथ 20 से अधिक गांव में प्रति माह दो बार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने जाएगी। इस दौरान मेडिकल यूनिट टीम द्वारा निशुल्क जांच और उपचार सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे मरीज जो किन्हीं कारणों से गांव से अस्पताल का रुख नहीं कर पाते हैं, मोबाइल मेडिकल यूनिट उनके लिए वरदान साबित होगी। स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से लोगों के दरवाजे तक चिकित्सा सुविधा पहुंच सकेगी। स्वास्थ्य जगत के क्षेत्र में भजनलाल सरकार के इस कदम को क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह पहल विभाग की तस्वीर बदल देगी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों तक लाभ पहुंचाया जा सकेगा।
ग्रामीणों तक पहुँचेगी चिकित्सकीय सेवा
ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी चिकित्सकीय सुविधाओं का अभाव है। कई ऐसी जगह से खबर आती है जहां चिकित्सा के अभाव में लोगों की स्थिति और बिगड़ जाती है और कई दफा उन्हें जान से हाथ धोना पड़ता है। ऐसे में अगर मोबाइल मेडिकल यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी पहुंच रखती है, तो ग्रामीणों को लाभ होगा। उनके दरवाजे तक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हल्की-फुल्की बीमारियां यूं झटपट इसी से दूर हो जाएंगी। वहीं बीमारी गंभीर होने की स्थिति में लोगों को किसी बड़े अस्पताल में संपर्क कर बेहतर इलाज के लिए सलाह दी जाएगी जिससे वो निपट सकेंगे।
ये भी पढ़ें: आज सीएम भजनलाल शर्मा इन योजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी, करोड़ों के विकास कार्यों का होगा शिलान्यास