rajasthanone Logo
Rajasthan News: नए एमओयू द्वारा प्रदान किए जाने वाले वेतन पैकेज में देय वित्तीय लाभ पहले से वितरित किए जा रहे लाभों से कई गुना अधिक हैं। इसका लाभ राज्य के पुलिस कर्मियों और मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिलेगा।

Rajasthan News: शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में राजस्थान पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के बीच 'राजस्थान पुलिस वेतन पैकेज' पर एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, "यह एमओयू राज्य के पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। राजस्थान सरकार राज्य के पुलिसकर्मियों की बेहतरी के लिए और भी जरूरी कार्यों और योजनाओं पर काम करती रहेगी।" जानकारी हो कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. प्रशाखा माथुर और एसबीआई की महाप्रबंधक नेटवर्क प्रथम श्रीमती रितु गौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

राजस्थान के विकास में एसबीआई का सहयोग

आपको बता दें कि नए एमओयू द्वारा प्रदान किए जाने वाले वेतन पैकेज में देय वित्तीय लाभ पहले से वितरित किए जा रहे लाभों से कई गुना अधिक हैं। इसका लाभ राज्य के पुलिस कर्मियों और मंत्रालयिक कर्मचारियों को मिलेगा। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 20 लाख रुपए और राजस्थान पुलिस कल्याण कोष में 30 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। उक्त बातें एसबीआई की महाप्रबंधक नेटवर्क फर्स्ट श्रीमती रितु गौड़ ने कही।

नये एमओयू की विशेषताएं

मालूम हो कि इस नए एमओयू के अनुसार राजस्थान पुलिस बल में कार्यरत कार्मिकों एवं मंत्रालयिक कार्मिकों को विशेष लाभ मिलेगा। यदि किसी कार्मिक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में उसके परिजनों को 1 करोड़ 20 लाख रुपए, स्थाई विकलांगता की स्थिति में 1 करोड़ 10 लाख रुपए तथा स्थाई आंशिक विकलांगता की श्रेणी में 80 लाख रुपए का लाभ मिलेगा। इसके अलावा बात की जाए तो नए एमओयू के मुताबिक, यदि किसी कार्मिक की हवाई यात्रा के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो 2 करोड़ 70 लाख रुपए, प्लास्टिक सर्जरी या जलने की स्थिति में इलाज के लिए 10 लाख रुपए तथा एयर एंबुलेंस के लिए 10 लाख रुपए तथा एंबुलेंस के लिए 50 हजार रुपए का लाभ दिया जाएगा।

बता दें कि यह सभी लाभ ऑन ड्यूटी एवं ऑफ ड्यूटी दोनों स्थितियों में तैनात कार्मिकों को देय होंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार प्रदेश के आमजन, राज्य कर्मचारियों एवं पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए योजनाओं का तेजी से संचालन एवं कार्य कर रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आयोजन किया गया था। इससे राज्य में औद्योगिक विकास के साथ-साथ जरूरतमंद युवाओं एवं कुशल कारीगरों को रोजगार मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें:- Jaipur Tanker Blast: पहले केंद्र सरकार...फिर भजनलाल सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान, जानें कितनी राशि मिलेगी?

5379487