rajasthanone Logo
Maharana Rana Sanga Ki Jayanti: भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने महाराणा राणा सांगा जी की जयंती पर क्षत्रिय वंशों की माता कुलदेवी के दर्शन किए।

Maharana Rana Sanga Ki Jayanti: भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने अपने निजी निवास खेरिया मोड़ से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया के साथ महाराणा राणा सांगा जी की जयंती पर सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के गांव सांथा पहुचें। जहां चाहर ने अपने सेकड़ों साथियों के साथ क्षत्रीय वंशों की माता कुलदेवी के दर्शन भी किए।

वही सांसद चाहर ने माता कुलदेवी के दरबार में पूजा अर्चना कर मंत्र उच्चारण के साथ हवन कर आहुति दी। राणा सांगा अमर रहे नारे गूंजते रहे। वही सांसद चाहर अपने काफिले के साथ गांव खानवा के युद्ध स्थल मैदान पहुंचे। जहां सांसद चाहर ने राणा सांगा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें:- Bhajan Lal Sharma: हनुमान जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किए विशेष दर्शन, श्रद्धालुओं संग की पूजा

सांसद चाहर ने माल्यार्पण कर दी श्रंद्धांजलि

सांसद चाहर ने कहा कि भारत भूमि के गौरव, हिन्दू धर्म रक्षक, सनातन धर्म के ध्वजवाहक, शूरवीर-पराक्रमी योद्धा महाराणा संग्राम सिंह(सांगा) के जन्म जयंती उनके युद्ध स्थल गांव खानवा के मैदान में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा महाराणा संग्राम सिंह देश के बहादुर योद्धा थे, जिन्होंने मुगलों से अनेकों युद्ध लड़े और सब में जीत हुई। अक्रांता और लुटेरे बाबर से शूरवीर योद्धा युद्ध लड़ने का काम किया। ऐसे वीर योद्धाओं की वजह से ही हिंदू स्वाभिमान से जी रहा है।

श्री चाहर ने कहा कि जो हमारे गौरव है जो देश के लिए लड़े कभी मुगलो से लड़े तो कभी अंग्रेजो से लड़े वो किसी एक जाति में जन्म तो लेते है वो महापुरुष लेकिन वो महापुरुष सभी जाती वर्ग के होते है। वही सांसद चाहर राणा सांगा की जन्म जयंती के बाद भरतपुर स्थित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रशांत पूनिया,पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, सुग्रीव चौहान,ठा. गौरीशंकर सिंह, शैलू जादोन, कृष्णपाल सिंह, बंटी सिसोदिया, लाल सिंह लोधी, देवेंद्र रावत सहित समस्त प्रधान एवं सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

5379487