rajasthanone Logo
Mukhyamantri Safai Mitra Samman Yojana: राजस्थान सरकार इस खास योजना के राज्य भर से 35 सफाई मित्रों को प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर यानी स्वच्छ भारत दिवस पर सम्मानित करेगी।

Mukhyamantri Safai Mitra Samman Yojana: राजस्थान को साफ सुथरा और चमका कर रखने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, अब भजनलाल सरकार उनकी किस्मत चमकने की योजना बना रही है। दरअसल, राजस्थान में मुख्यमंत्री सफाई मित्र सम्मान योजना के तहत सफाई मित्रों को सम्मानित करने की योजना बनी है।

इसके तहत राज्य भर से 35 सफाई मित्रों को प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर यानी स्वच्छ भारत दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। सनद रहे कि यह सम्मान उन्हीं सफाई मित्रों को मिलेगा जो अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। दावा किया जा रहा है कि इससे सफाई मित्रों की स्थिति बदलेगी। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन को और तेजी से बढ़ावा मिलेगा।

राजस्थान में सफाई मित्रों का होगा सम्मान

राजस्थान सरकार प्रत्येक वर्ष राज्य भर से चयनित किए गए 35 सफाई मित्रों को सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री सफाई मित्र सम्मान योजना के तहत यह सम्मान पहुंचाया जाएगा। सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत में 5, नगर परिषद में 10 और नगर पालिका में 20 सफाई मित्र प्रत्येक वर्ष सम्मानित होंगे। इसके लिए 2 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है।

सरकार ने सफाईकर्मी सर्विस रूल्स में संशोधन करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि यदि विभाग उनके काम से संतुष्ट होगा तो ही उन्हें स्थाई सेवा दी जाएगी। ध्यान देने योग्य बात है कि सफाई मित्र सम्मान योजना के तहत चयनित होने के लिए कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति, अपने काम पर विशेष ध्यान और शिकायतों का त्वरित निस्तारण करना होगा। इन्हीं मूल्यों के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।

स्वच्छ भारत मिशन को मिलेगी रफ्तार

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के इस पहल से स्वच्छ भारत मिशन को रफ्तार मिल सकेगी। इससे कर्मचारियों के भीतर उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर एक परस्पर भाव विकसित होगा। सब अपना बेहतर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री सफाई मित्र सम्मान योजना के तहत सम्मान पाना चाहेंगे। इसका असर साफ-सफाई पर पड़ेगा और राजस्थान पहले के मुकाबले बेहतर, साफ-सुथरा और चमकदार नजर आएगा। कुलजमा बात करें तो इस पहल से स्वच्छ भारत मिशन को रफ्तार मिल सकेगी।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बालिकाओं की लगेगी लॉट्री: सीधे खाते में ट्रांसफर होगी इतनी धनराशि, जानें क्या है ये खास योजना

5379487