rajasthanone Logo
5 Must Visit Destinations Near Jaipur: जयपुर के आसपास भी कई ऐसी जगहें हैं, जो आपको एक अनोखा ट्रेवल एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती हैं। आइए जानते हैं...

5 Must Visit Destinations Near Jaipur: जयपुर, जिसे पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है, अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन जयपुर के आसपास भी कई ऐसी जगहें हैं, जो आपको एक अनोखा ट्रेवल एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती हैं। आइए जानते हैं जयपुर के आसपास की 5 खूबसूरत जगहों के बारे में।

मांडवा

बता दें कि मांडवा जयपुर से 168 KM दूर झुंझुनू डिस्ट्रिक्ट में एक जगह है। ये कस्बा अपनी हवेलियों और आर्किटेक्चर के लिए काफी फेमस है। यहां शेखवटी इलाके में घूमने के साथ आप ओपन आर्ट गैलरी देखने भी जा सकते हैं। मांडवा महल की खूबसूरती भी देखने लायक है।

चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ जयपुर से 305 किलोमीटर दूर तक चित्तौड़गढ़ में पुराने ऐतिहासिक किले से लेकर बाग-बगीचे और कुदरती खूबसूरती वाली ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं। यहां 700 एकड़ में बने किले में घूमना एक अनूठा अनुभव है। यह महल एक पर्वत के ऊपर स्थित है और अपने समृद्ध हेरिटेज की कहानी कहता है।

कुंभलगढ़

अब बात करते हैं कुंभलगढ़ की। ये जगह जयपुर से km दूर है। यहां पर राजस्थान के सबसे महत्वपूर्ण किलों में से एक है कुंभलगढ़ का किला। वहीं इसके अलावा भी यहां विशाल किले और ऐतिहासिक इमारतें देखने को मिलती हैं। कुंभलगढ़ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी भी यहां स्थित है, जहां आप तरह-तरह के वन्य प्राणियों और पक्षियों को देखने जा सकते हैं।

नवलगढ़

नवलगढ़ यह जगह जयपुर से 141 किलोमीटर दूर है। यहां मारवाड़ी रहा करते थे, जिन्होंने इस इलाके में बड़ी-बड़ी हवेलियां बनवाईं ताकि वे अपने ऐश्वर्य का प्रदर्शन कर सकें। वहीं यहां शीश महल, पोद्दार हवेली और मोरारका हवेली जरूर देखने जाएं।

बीकानेर

बीकानेर जयपुर से 333 किलोमीटर दूर बीकानेर में दूर-दूर तक रेत ही रेत नजर आती है। यह जगह गोल्डन सिटी के नाम से भी मशहूर है। यहां सबसे उत्कृष्ट किस्म के ऊंटों की ब्रीडिंग की जाती है। यहां आप बड़ी-बड़ी हवेलियां देखने के साथ बड़े-बड़े सैंड ड्यून्स पर चलने का मजा उठा सकते हैं। इन जगहों पर जाने से आपको एक अनोखा ट्रेवल एक्सपीरियंस मिलेगा और आप जयपुर के आसपास की सुंदरता को देख पाएंगे।

5379487