rajasthanone Logo
National Food Security Scheme: सरकार की ओर से जारी अभियान के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे उन सभी अपात्र लोगों को सूची से अपना नाम 31 जनवरी तक हटाना अनिर्वाय होगा।

National Food Security Scheme: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) का लाभ ले रहे गैर पात्र लोगों की पहचान कर उनका नाम लिस्ट से हटाने के लिए सरकार की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके मुताबिक सक्षम परिवारों को 31 जनवरी तक गिव-अप फॉर्म भरकर विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। यदि कोई सक्षम व्यक्ति लिस्ट में पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए है। साथ ही उससे बाजार दर पर खाद्यान्न की वसूली की जाएगी। 

गैर पात्र लोगों की होगी पहचान

योजना का लाभ उठा रहे चौपहिया वाहनधारक, सरकारी कर्मचारी, आयकरदाता आदि लोगों की पहचान कर उनका नाम लिस्ट से हटाया जाएगा। विभाग द्वारा कहा गया है कि केवल जरूरतमंदों लोगों इसका लाभ दिया जाएगा। बता दें कि अभियान के अंर्तगत 3 दिसम्बर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक कुल 401 राशन कार्ड आवेदनों पर 1852 लोगों के नाम इस योजना से हटाए गए हैं। 

नाम ना हटाने पर होगी कार्रवाई

विभाग उन सभी लोगों से वसूली करेंगी जो इस योजना के अपात्र है। यदि ऐसे लोग अपना नाम नहीं हटवाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मार्केट दर के हिसाब से वसूली की जाएगी। यदि कोई सक्षम व्यक्ति अपना नाम सूची से हटाना चाहता है, तो वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर गिव-अप फॉर्म भर कर जमा कर सकता है।

विभाग ने की लोगों से अपील 

खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने लोगों से पात्रता की जिम्मेदारी समझने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि जो इस योजना का हकदार है, उसी को योजना का लाभ मिलना चाहिए और हर जरूरतमंद के पास राशन भेजा जा सकें। आज भी कई जगह गरीबों को मिलने वाला राशन सरकारी कर्मचारियों द्वारा गलत तरीके से ले लिया जाता है, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने नोटिस जारी कर यह साफ कर दिया है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी ऐसा करता पाया जाता है, तो उसके वेतन से यह राशि काट ली जाएगी।

ये भी पढ़ें:- राजस्थान बजट सत्र 2025-26: सीएम भजनलाल की 16 जनवरी को कर्मचारी संगठनों संग बैठक, खुल सकता है भर्तियों का पिटारा

5379487