rajasthanone Logo
Rajasthan First Female IPS: बिहार की रहने वाली नीना सिंह राजस्थान की पहली महिला आईपीएस थी। इसके अलावा वह पहली महिला हैं, जो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ की महिला महानिदेशक बनी। साल 2013 से लेकर 2018 तक उन्होंने सीबीआई में संयुक्त निदेशक का पद भी संभाला।

Rajasthan First Female IPS: राजस्थान में इतिहास रचने वाली महिलाओं में से एक नाम है नीना सिंह का, जिन्होंने राज्य की पहली महिला आईपीएस बनकर कई लड़कियों को जीवन में कुछ कर दिखाने की प्रेरणा दी। राजस्थान की पहली महिला आईपीएस होने के साथ-साथ वह पहली महिला हैं, जो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ की महिला महानिदेशक बनी। 

बिहार की रहने वाली हैं नीना 

आईपीएस नीना सिंह मधुबनी जिले में स्थित गनौन की रहने वाली हैं। बता दें कि नीना सिंह का जन्म 11 जुलाई 1964 को बिहार के दरभंगा बिहार में हुआ था, लेकिन उनका बचपन पटना में ही बीता क्योंकि इनके पिता गणेश लाल दास भी बिहार के एडीजी थे।

ये भी पढ़ें:-  Didwana: राजस्थान के इस जिले में घोर जल संकट, महीने भर नहीं होगी नगर से पानी की सप्लाई, जानें कारण

पटना के वुमन्स कॉलेज से उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी और दिल्ली के जेएनयू से मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। साथ ही इनके पास एम.पी.ए. यानी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए की डिग्री भी है। महज 25 साल की उम्र में उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा पास की और राजस्‍थान कैडर में 1989 बैच की आईपीएस नियुक्त हुई। राजस्थान में उन्होंने 35 साल तक सेवा दी और इसके बाद वह रिटायर हो गई। 

आईपीएस से सीआईएसएफ के महानिदेशक तक का सफर 

सबसे पहले नीना सिंह को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में मणिपुर-कैडर अधिकारी के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन इसके बाद उन्हें राजस्थान कैडर में शामिल किया गया। साल 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह के 35 साल तक राजस्थान में अपनी सेवाएं दी।

इस दौरान उन्होंने कई काम करवाएं और उनका सर्विस रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। इसके बाद उन्होंने सीआईएसएफ महानिदेशक का पदभार संभाला और सीआईएसएफ की पहली महिला महानिदेशक बनी। साल 2013 से लेकर 2018 तक उन्होंने सीबीआई में संयुक्त निदेशक का पद संभाला। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच भी की।

5379487