rajasthanone Logo
Ajmer district court: अजमेर जिला न्यायालय के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। इसमें 54 कोर्ट बनाए गए है, जिससे सभी कोर्ट का कार्य सेंट्रलाइज तरीके से हो जाएगा। साथ ही न्यायिक कामकाज में पक्षकारों व वकीलों को भी सुविधा होगी।

Ajmer district court: राजस्थान के अजमेर जिले के जयपुर रोड पर संयोगिता नगर में 22 बीघा जमीन पर बनाया गया अजमेर जिला न्यायालय के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया है। इसका जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी ने भी तैयारियां पूरी कर ली है।

न्यायालय के नए भवन में गार्डन मनाया गया है, पौधे लगाए गए है, साथ ही लाइटों और गेट आदि का कार्य भी पूरा हो चुका है। खास बात यह है कि इसमें 54 कोर्ट बनाए गए है। नई कोर्ट बिल्डिंग में बेसमेंट के साथ जी प्लस 5 मंजिला इमारत तैयार की गई है। ट्रायल रूप व न्यायिक अधिकारियों के लिए भी अलग से कमरे बनाए गए है। रिकॉर्ड रूप भी तैयार किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- अजमेर में ट्रैफिक मास्टर प्लान लागू: शहरवासियों और सैलानियों के लिए सुगम यात्रा, रिंग रोड निर्माण की योजना तैयार

इनको होगा लाभ 
नई बिल्डिंग के निर्माण से सभी कोर्ट का कार्य सेंट्रलाइज हो जाएगा। इससे न्यायिक कामकाज में पक्षकारों व वकीलों को लाभ होगा। कलेक्ट्रेट समेत अन्य कार्यालयों में चल रही कार्ट को भी यहां जल्द शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे वकीलों और पक्षकारों को अलग-अलग कार्यालयों में जारी अदालतों में नहीं जाना पड़ेगा। डीसी, एडीसी कोर्ट होने से वकीलों को रोड़ क्रॉस भी नहीं करनी पड़ेगी। बारिश आदि के समय में वकीलों व पक्षकारों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। इस निर्माण के बाद से सेंट्रलाइज व्यवस्था हो जाएंगी। इसमें सीसीटीवी कैमरे, फायर फाइटिंग सिस्टम और सात लिफ्ट भी लगाई गई है। जोधपुर जिले के बाद अब अजमेर कोर्ट की बिल्डिंग बहुमंजिला है। 
 
तैयार किए गए है 78 चैंबर
एडवोकेट बिल्डिंग बेसमेंट के साथ साथ जी प्लस-2 मंजिला है। इसमें वकीलों के लिए 2 लिफ्ट के साथ 78 चैंबर तैयार किए गए है। साथ ही यहां लिटिगेशन रूम, मीटिंग हॉल, कैंटीन, लाइब्रेरी, बार काउंसिल हॉल, बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि की सुविधा मिल सकेंगी। विजिटर की पार्किंग परिसर के बाहर एरिया में की जाएगी। बार एसोसिएशन द्वारा एडवोकेट्स चैंबर बढ़ाने की मांग की जा रही है।

5379487