rajasthanone Logo
Electricity Connection: राजस्थान डिस्कॉम्स की ओर से अब ई-मित्र एप्लीकेशन डिस्कॉम्स के न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम मॉडयूल से इंटीग्रेटेड किया गया है।

Electricity Connection: राजस्थान में बिजली कनेक्शन की आवेदन प्रक्रिया को और भी सुगम बनाने के लिए अब ई-मित्र एप्लीकेशन डिस्कॉम्स के न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम मॉडयूल से इंटीग्रेटेड किया गया है। डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने जानकारी दी कि इससे अब आवेदन के अलावा डिस्कॉम्स कार्मिकों के स्तर पर मिलने वाली इंस्पेक्शन, डिमांड नोट जारी करने आदि समस्त प्रक्रियाएं भी एनसीएमएस मॉड्यूल पर संधारित की जाएगी।

इस नई सुविधा से आवेदकों को अब कनेक्शन के लिए डिस्कॉम कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगें। साथ ही सुगमता और पारदर्शिता से लोगों तक सेवाएं पहुंचाई जा सकेंगी। इससे लंबित कनेक्शनों की मॉनीटरिंग का काम ऑनलाइन के माध्यम से किया जाएगा। जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा इस सुविधा को शुरू किया गया है। 

ये भी पढ़ें:-  JDA भूखंडों की समस्त जानकारी करेगा ऑनलाइन: जल्द शुरू होगी प्रक्रिया, जमीन फ्रॉड में आएगा सुधार
 
नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालय के चक्कर 
गौरतलब है कि कनेक्शन के लिए आवेदन और अन्य सुविधाओं के भुगतान संबंधी सेवाएं ई-मित्र के माध्यम से पहले से दी जा रही थी। लेकिन ई-मित्र एप्लीकेशन के एनसीएमएस मॉड्यूल से इंटीग्रेटेड ना होने की वजह से आवेदकों को डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब इस नई सुविधा से आवेदकों को सब डिविजन कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा जल्द स्वीकृत विद्युत भार में बढोतरी अथवा कमी, नाम और श्रेणी परिवर्तत जैसी सुविधाओं भी ई-मित्र के जरिए उपलब्ध हो जाएंगी। 
 
पेपरलेस सिस्टम से काम होगा आसान 
सब डिवीजन कार्यालयों में हर कनेक्शन के लिए अलग से मैन्युअल पत्रावलियां बनाने से फाइलों के बढ़ते बोझ को कम किया जा सकेगा। साथ ही राजस्थान डिस्कॉम्स की कार्यप्रणाली में पेपरलेस सिस्टम से काम भी आसान हो जाएगा। 
 
ऑन साइट जांच में आएगी पारदर्शिता
आवेदकों की ओर से नए कनेक्शन के लिए आवेदन के पश्चात् साइट की जांच के लिए जेईएन साइट सत्यापन मोबाइल एप्लीकेशन को भी एनसीएमएस के साथ जोड़ा गया है, जिससे नए कनेक्शन की फिजिबिलिटी और एस्टीमेट उसी समय तैयार कर दिया जाएगा। जेईएन साइट वेरिफिकेशन एप व एनसीएमएस के इंटीग्रेटेड से ऑन साइट जांच में भी पारदर्शिता आएगी।

5379487