Jaipur auto rickshaw fare: जयपुर के सभी ऑटो चालकों के लिए 12 साल बाद रेट लिस्ट जारी की जाएगी। साथ ही मीटर सिस्टम भी लागू किया जाएगा। आंकड़ों के अनुसार शहर में लगभग 35,000 ऑटोरिक्शा चालक हैं। प्रशासन ने ऑटो में सफर करने वालों के लिए किराया सूची को रिवाइज करने का फैसला लिया है। इससे पहले 2013 में यह किराया सूची जारी की गई थी। लगभग 12 साल बीत चुके हैं, अब तक यह किराया सूची नहीं बदली गई थी। लेकिन अब इसको पूरी तरह बदला जाएगा।
मीटर सिस्टम होगा लागू
शहर के किसी ऑटो में मीटर न होने से ऑटो चालक मनमाने तरीके से किराया ले रहे हैं। जयपुर शहर में न के बराबर ऑटो में आपको मीटर देखने को मिलेगा। यह पूरी तरह से शहर से गायब हो चुका है। अब प्रशासन फिर से मीटर के लिए नई किराया सूची जारी करेगा। जो पूरे शहर में लागू रहेगी। यह योजना सभी कैब और मिनी बस ड्राइवरों के ऊपर भी सुचारू रूप से लगी होगी।
कैब कंपनिया नहीं बढ़ा पाएंगी किराया
किराया सूची जारी न होने के कारण कैब कंपनिया मनमाने ढंग से किराया वसूल कर रही हैं और जयपुर में प्राइवेट पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लगभग 3 लाख लोग रोज सफर करते हैं। सुबह और शाम पीक समय में कंपनियां अपने किराए को कईं गुना तक बढ़ा देती हैं। लेकिन जब परिवहन विभाग नई किराया सूची जारी कर देगा तो, इस बढ़ने वाले किराए पर भी अंकुश लग जाएगा।
अभी के समय में जयपुर के लगभग 90 प्रतिशत ऑटो भी कैब सर्विसेज दे रहे हैं। लेकिन अब सभी के लिए मीटर लगाना अनिवार्य हो जाएगा और जिसके वाहन पर मीटर नहीं होगा उसे हर्जाना भरना पड़ेगा।
इसमें RTO की क्या भूमिका होगी
ऑटो चालकों की यूनियन के साथ प्रशासन जल्द ही एक मीटिंग करेगा। मीटिंग में ऑटो के सही किराए को लेकर बात की जाएगी। राजधानी के ज्यादातर ऑटो CNG वाले हैं और कुछ डीजल वाले हैं। पहले 2013 के समय पर जो किराया सूची तय की गई थी, वह डीजल वाले ऑटो को लेकर हुई थी। लेकिन अब CNG और डीजल वाले दोनों तरह के ऑटो के अनुसार किराया सूची जारी होगी।
प्रीपेड टैक्सी की भी सुविधा होगी
ट्रेन, बस और फ्लाइट से अन्य शहरों से आने वाले लोगों के लिए प्रीपेड टैक्सी बूथ पॉलिसी भी कईं सालों से ठंडी पड़ी हुई है। लेकिन अब परिवहन विभाग के किराया सूची जारी करने के बाद प्रीपेड टैक्सी बूथ पॉलिसी को भी कागजों से बाहर लाया जाएगा। पिछली कांग्रेस की सरकार में यह सूचना सभी को दी गई थी। लेकिन अब तक यह सुविधा राजधानी को नहीं दी गई है।
जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
ऑटो यूनियन की राय लेकर नई किराया सूची तैयार की जाएगी और उसका प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा जाएगा। प्रस्ताव पर जो भी बात होगी, उसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -