rajasthanone Logo
New Alcohol Rates Jaipur: राजस्थान आबकारी विभाग ने प्रदेश में शराब के ब्रांड की नई रेट लिस्ट जारी की है, जिसमें सब ब्रांड की कीमतों में बदलाव हुआ है।

Liquor Price Change Rajasthan: राजधानी में शराब के ठेकों पर अब शराब की बोतल की नई रेट लिस्ट नजर आएगी। सभी शराब प्रेमियों और अनुज्ञाधारियों के लिए यह बड़ी खबर है कि प्रदेश के आबकारी विभाग ने चल रहे वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है।

अब सभी ठेकों को लगाया जाएगा और अब इसी नए रेट पर शराब मिलेगी, नई रेट लिस्ट में भारत निर्मित विदेशी मदिरा, बीयर और अन्य सभी मुख्य ब्रांड की शराब जोड़ी गई हैं। अगर कोई दुकानदार MRP से अधिक दाम पर शराब की बिक्री करता हुए पाया गया तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - रोजगार का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी: राजस्थान ग्राम पंचायतों में मिलेगीं 6000 सरकारी नौकरियां, जानें रिक्त पदों का गणित  

यहां देखे नई रेट लिस्ट

आबकारी विभाग ने आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए शराब की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है, इस नई रेट लिस्ट को देखने के लिए RSBCL की विभागीय वेबसाइट https://iems.rajasthan.gov.in  पर जाना होगा। यहां से इस लिस्ट को आम लोग भी देख सकते हैं। अब प्रत्येक ठेके पर इसी नई रेट लिस्ट के अनुसार शराब मिलेगी। 

अधिकारी ने बताया कहां से मिलेगी रेट लिस्ट

शिवप्रसाद नकाते (आबकारी आयुक्त) के अनुसार कोई भी आम नागरिक शराब की नई दरों की सूची को ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर पब्लिक सेक्शन में अप्रूव्ड रेट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करके भारत निर्मित और विदेशी निर्मित मदिरा, बीयर और अन्य ब्रांड की शराब की रेट लिस्ट मिल जाएगी।

आदेश के अनुसार प्रदेश में अब से इसी नई रेट लिस्ट के अनुसार ही ठेकों पर शराब विक्रय की जाएगी, साथ ही MRP से ज्यादा वसूली करने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

5379487