rajasthanone Logo
Rajasthan Jalore Fort: राजस्थान के जालोर किले तक पहुंचने के लिए अब 5.45 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे फोर्ट घूमने आए पर्यटकों को 2000 सीढियां नहीं चढ़नी पड़ेगी और लोगों के लिए यह रास्ता आसान हो जाएगा।

Rajasthan Jalore Fort: राजस्थान के प्रसिद्ध जालोर किले तक जाने का रास्ता अब आमजन के लिए आसान हो जाएगा। यहां 5.45 किमी सड़क निर्माण कार्य को अब धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो चुकी है। बता दें कि इस सड़क प्रोजेक्ट में आ रही अड़चन को भी वन विभाग और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की ओर से दूर कर लिया गया है। 
 
दो सप्ताह पहले मुख्यालय के नोडल ऑफिसर ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कुछ आपत्तियां जाहिर की थी। जिसमें यूजर एजेंसी पीडब्ल्यूडी द्वारा पेश किए गए प्रोजेक्ट के अलाइनमेंट को लेकर आपत्ति सामने आ रही थी। अब इसमें आ रही कमियों को दूर करते हुए एक बार फिर रिपोर्ट तैयार की गई है। साथ ही वन विभाग ने इस इलाके में सड़क बनवाने के लिए जमीन से जुड़ी सभी जानकारी मांगी थी, जिसे विभाग को अब उपलब्ध करवा दी गई है।  

ये भी पढ़ें:- RTE: आरटीआई के तहत बच्चों की किताबों के लिए मिलते हैं केवल 202 रूपए, 4 साल से नहीं हुआ कोई बदलाव

कब शुरू होगा निर्माण कार्य?
पिछले एक साल से जालोर किले तक सड़क बनवाने का कार्य अटका हुआ था। अब इसे अब यूजर एजेंसी पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के स्तर पर आ रही कमियों को दूर कर दस्तावेज तैयार किए जा चुके है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी कमियों को दूर कर जल्द से जल्द यह सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 
 
किले के लिए अब नहीं चढ़नी होगी 2000 सीढ़ियां
देश-विदेश से जालोर किला घूमने आए पर्यटकों को 2000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है। जिसमें एक घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है। सड़क निर्माण के बाद अब पर्यटकों के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। साथ ही लोग साधनों से 10 मिनट में किले तक पहुंच सकेंगें। 2026 में सड़क मार्ग से जालोर के ऐतिहासिक स्वर्णगिरी दुर्ग तक भी आवाजाही की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।  
 
4.606 हेक्टेयर जमीन पर होगा सड़क निर्माण 
जालोर किले तक बनने वाली इस सड़क को 4.606 हेक्टेयर जमीन पर बनाया जाएगा। सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग की जमीन की एवज में तत्कालीन जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के प्रयासों के कारण छीपरवाडा में 5.54 हेक्टेयर जमीन सुझाई की गई थी।

5379487