rajasthanone Logo
Rajasthan budget 2025: राजस्थान में बुधवार को पेश किए गए, जिसके दूसरे पूर्ण बजट में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाए जाने की भी घोषणा की गई हैं।

Rajasthan Budget 2025: बुधवार को पेश किए गए दूसरे पूर्ण बजट में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए सड़कों और राज्य की यातायात व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है। वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा जारी इस बजट में 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे और 15 शहरों में रिंग रोड बनाने का ऐलान किया गया है। 

जयपुर में सड़कों के लिए 250 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है, जिसमें पिछले साल के बजट में 1500 करोड़ रुपए सड़कों पर खर्च करने का ऐलान किया गया था। 

सड़क और ब्रिज कार्य में 6 हजार करोड़ रुपए खर्च

राज्य में 5 हजार करोड़ से अधिक की लागत से सड़क और ब्रिज का उन्नयन कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही 2750 किमी की लंबाई के 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे भी तैयार किए जाएगें, जिसमें कुल मिलाकर 60 हजार करोड़ रुपए की लागत से यह कार्य किया जाएगा। इसे बीओटी मॉडल पर तैयार किया जाएगा, वहीं 21 हजार किमी सड़कें बनाने में 6 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 

इन 15 शहरों में बनाएं जाएगे रिंग रोड

राजस्थान बजट 2025 पर में ऐलान किया गया है कि राज्य के 15 शहरों में रिंग रोड बनाएं जाएगे। इनमें बालोतरा, जैसलमेर, जालौर, सीकर, बांसवाड़ा आदि शहर शामिल है। इसके लिए डीपीआर तैयार करने के लिए भी 50 करोड़ का प्रावधान तय किया गया है। 

5000 से ज्यादा गांवों में तैयार होगा अटल प्रगति पथ

इस बजट में प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में 10-10 करोड़ की राशि से नॉन-पैचेबल सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही मरुस्थलीय क्षेत्र में 15-15 करोड़ रुपए हर विधानसभा को देने का ऐलान किया गया है।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राजस्थान के 1600 बसावटों को डामर सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। 5000 से ज्यादा गांवों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा 250 गांवों में 500 करोड़ की लागत से यह कार्य अगले वर्ष शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Budget 2025: राजधानी जयपुर को मिली बड़ी सौगात, 405 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे बाईपास

5379487