rajasthanone Logo
Rajasthan National Highway: केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राजस्थान के 3 नेशनल हाईवे को दो लेन से अब फोरलेन बनाने का फैसला लिया है।

Rajasthan National Highway: नए साल के तोहफे के तौर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राजस्थान को बड़ी खुशखबरी दी है। प्रदेश में बढ़ते आवागमन और दुर्घटनाओं को देखते हुए 3 नेशनल हाईवे को दो लेन से अब फोरलेन की बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। इस कार्य के लिए एनएचएआई ने निविदाएं मांगी है। 

इन तीन नेशनल हाईवे को लेकर लिया फैसला

जानकारी के लिए बता दें कि केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने प्रदेश के लालसोट से कोथून एनएच 23, सालासर-नागौर एनएच 58 और मनोहरपुर से दौसा एनएच 148 की दो लेन को अब बदलकर चार लेन में बदला जाएगा। इसके लिए एनएचएआई द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अनुमान है कि यह कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जाएगा। 

गौरतलब है कि प्रदेश के इन दिनों हाईवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ता जा रहा है। इसके कारण कई सड़क हादसे भी हो चुके है। ये तीनों हाईवे फिलहाल दो लेन में बने हुए जिसे अब चार लेन हाईवे में तब्दील किया जाएंगा। 4 लेन बनने के बाद वाहन चालकों को आवागमन में सुविधा मिल सकेंगे और साथ ही दुर्घटनाएं कई हद तक कम हो सकेंगी। 

बता दें कि साल 2018 में एनएचआई द्वारा बनाएं गए दौसा-लालसोट हाईवे को पहले फोरलेन बनाया था। साथ ही लालसोट और कोथून के बीच आने वाले आबादी क्षेत्रों पर भी सड़क को फोरलेन में ही बनाया गया था लेकिन मुख्य सड़क दो लेन की होने के कारण यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

दिल्ली-मुंबई हाईवे के कारण बड़ा भार 

लगभग डेढ़ साल पहले बने दिल्ली-मुबंई हाईवे के कारण हरियाणा के सोहना से उपखण्ड के बड़ का पाड़ा तक यातायात को शुरू कर दिया गया था। इसके चलते लालसोट- कोथून एक्सप्रेस-वे पर यातायात का भार काफी बढ़ गया है।

दिल्ली आने वाले जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे के यात्री अब कोथून से इस हाईवे के रास्ते से  बड़ का पाड़ा टोल तक पहुंच रहे हैं। साथ ही दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे से भांडारेज टोल प्लाजा के माध्यम से जाने वाले वाहनों में भी बढ़ोतरी देखी गई है। माना जा रहा है आने वाले दिनों में लालसोट-कोथून और दौसा- मनोहरपुर हाईवे पर यातायात का भार और भी बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें:- SI Recruitment 2021: एसआई भर्ती 2021 को लेकर बढ़ी हलचल, 28 दिसंबर को सीएम ने बुलाई कैबिनेट की बैठक

5379487