rajasthanone Logo
Bicycle Distribution Scheme: पिछले साल 2024 की साइकिल अभी तक छात्राओं को नहीं मिली है और अब प्रशासन इस योजना पर सख्ती दिखा रहा है। चलिए बताते हैं अभी तक साइकिल क्यों नहीं मिली।

Bicycle Distribution Scheme: प्रदेश सरकार ने शिक्षा सत्र की शुरुआत होने पर नवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल देने का वादा किया था और अभी सत्र खत्म होने वाला है, लेकिन अभी तक कोई भी साइकिल छात्राओं को नहीं दी गई। छात्राओं को ऑरेंज कलर की साइकिल देनी तय हुई थी।

शिक्षा विभाग ने साइकिलों के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है, जिसमें विभाग ने पर साइकिल के 3933 अदा किए हैं। साइकिल योजना का लाभ श्रीगंगानगर जिले के ब्लॉक्स को मिलने वाला है। 9 ब्लॉक्स में कुल 7937 छात्राएं हैं। पिछले साल की बच्चियों को भी साइकिल दिया जाना चाहिए, जिसमें स्कूल को खुद परिवहन व्यवस्था देखनी होगी। 

प्रशासन की तरफ से अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि साईकिलों के वितरण के लिए जरूरी कदम उठाए। जिससे विद्यालयों में साईकिलों को असेंबल कर सकें। जिले के शिक्षा अधिकारियों को साईकिलों की उत्तमता और वितरण कार्य को सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। 

जानें कब तक मिलेगी साइकिल?

पिछले साल की बची साइकिलों का वितरण भी इसी योजना से किया जाएगा। स्कूलों के संस्थाओं के प्रमुख को छात्रों तक साइकिल पहुंचाने की व्यवस्था का ध्यान रखना होगा। अगर हो सके इसके लिए संस्था प्रमुख छात्रा  निधि कोष का भी उपयोग कर सकते हैं। 

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी (जिला शिक्षा) के आदेश दिए हैं कि वितरण के लिए कम से कम तीन निरीक्षण काउंसिल का गठन होगा चाहिए। इन समितियों को साईकिलों की उत्तमता और वितरण प्रक्रिया का ध्यान रखना होगा। इसके अलावा सभी काउंसिल में लेखाधिकारी, तकनीकी सदस्य और अन्य अधिकारी होना अनिवार्य है।

अभी तक साइकिलों का वितरण क्यों नहीं हुआ

शिक्षा विभाग ने वर्क ऑर्डर जारी करने में बहुत देर की और साइकिलों की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही थी। साइकिल निर्माताओं के पास साइकिलों की उपलब्धता नहीं थी। इसके अलावा प्रशासनिक कार्यों में देरी हुई और फंड्स ट्रांसफर करने में भी देरी हुई। लेकिन अब साइकिल वितरण योजना ने तेजी पकड़ ली है और प्रशासन भी अब इस पर तेजी से फैसले ले रहा है।

यह भी पढ़ें- रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल की जल्द होगी शुरुआत: 362 रूटों पर चलेंगी सरकारी बसें, 2016 के बाद शुरू होगी सेवा

5379487