Rajasthan Roadways Department: राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, जिसमें अब यात्री मोबाइल एप्लीकेशन आरएसआरटीसी लाइव के जरिए भारतीय रेलवे की ट्रेन ट्रैकिंग प्रणाली की तरह ही अपनी बसों की लाइव लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे। इस सुविधा के बाद यात्रियों को अपनी बसों की सटीक जानकारी मिलेगी और साथ ही समय की बचत भी हो पाएगी।
रेलवे जैसे ही लाइव ट्रैकिंग
जैसा कि आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे ट्रेन की स्थिति के बारे में समय-समय पर अपडेट देता रहता है, इसी तरह अब आरएसआरटीसी लाइव रोडवेज बसों की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा। इस जीपीएस ट्रैकिंग के माध्यम से यात्रीगण अपनी बसों की लाइव लोकेशन देख पाएंगे। इसी के साथ यात्रा के दौरान प्रस्थान और आगमन बिंदुओं को ट्रैक कर पाएंगे। साथ ही यात्रियों को अब बस स्टॉप पर अनिश्चित काल तक खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी।
मुख्य आंकड़े
कुल चालू बसें: 3800
वर्तमान में जीपीएस से जुड़ी और ट्रैक की गई बसें: 2170
आरएसआरटीसी लाइव एकीकरण के लिए लक्षित बसें: 2500
जीपीएस से लैस बसें (2017 के बाद के मॉडल): 2017 के बाद की 100% इकाइयां
कैसे करेगा काम
दरअसल यात्रियों के टिकट पर पीएनआर स्टाइल नंबर होगा, इस नंबर को यात्री आरएसआरटीसी लाइव ऐप में दर्ज करेंगे। इसके बाद यात्री बस जिस सटीक मार्ग पर चलेगी उसे देख पाएंगे, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यात्रियों को लाइव स्थिति अपडेट मिलता रहेगा। साथ ही कौन सा स्टॉप आने वाला है और आने का अनुमानित समय क्या है यह सब जानकारी भी मिलेगी।
क्या-क्या मिलेगी सुविधा
सिर्फ लाइव ट्रैकिंग ही नहीं बल्कि अब यात्रियों को बस की दूरी और अपेक्षित आगमन समय पर ऑडियो सूचनाओं दी जाएगी। इसी के साथ बेसिक कीपैड फोन रखने वाले यात्रियों के लिए सभी अपडेट टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से भेजे जाएंगे। साथ ही ट्रैफिक जाम सड़क अवरोध या मौसम व्यवधान के मामले में एक एआई इंजन इटीए को फिर से कैलिब्रेट करके यात्रियों को सही जानकारी देगा।
वर्तमान में यात्रियों को टेलीफोन पूछताछ सेवाओं पर ही निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब इस नई सेवा से बढ़ा हुआ लोड़ थोड़ा कम होगा साथ ही यात्रियों को यात्रा एक अच्छा अनुभव मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- PTET 2025: शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खबर, प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारीख में हुआ बदलाव