rajasthanone Logo
Indian Railways: डूंगरपुर से कानपुर तक अब  सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। इससे यात्री को ट्रेन बदलने की आवश्यकता नहीं होगी। भारतीय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया यह फैसला 7 अप्रैल से शुरू होगा।

Indian Railways: भारतीय रेल प्रशासन ने डूंगरपुर से कानपुर को जोड़ने वाली एक सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला किया है। रेल यात्रियों को इससे काफी ज्यादा फायदा होगा। नई कानपुर सेंट्रल असरवा स्पेशल के ट्रेन यात्रियों को अब ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी। आईए जानते हैं कि यह सेवा कब से शुरू होने जा रही है।

यह है पूरा शेड्यूल 

यह नई शुरू की गई सेवा सप्ताह में एक बार चलेगी। कानपुर सेंट्रल सेवा ट्रेन जिसका नंबर 01905 है 7 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक हर सोमवार को चला करेगी। इसी के साथ असरवा से एक ट्रेन जिसका नंबर 01906 है 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक हर मंगलवार को चलेगी। इस सेवा से यात्रियों को सीधा मार्ग मिलेगा जो कि पहले उपलब्ध नहीं था। 

डूंगरपुर में ट्रेन कानपुर की ओर जाने के लिए दोपहर 12:10 पर रवाना होती थी। साथ ही डूंगरपुर से असरवा के लिए एक ट्रेन सुबह 2:05 पर उपलब्ध थी। नहीं शुरू की जा रही ट्रेन में आठ सामान्य श्रेणी के कोच, चार स्लीपर कोच, पांच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच और एक द्वितीय श्रेणी का कोच शामिल होगा।

मार्ग और ठहराव 

यह ट्रेन रास्ते में प्रमुख स्टेशनों को जोड़ेगी। सोमवार को सुबह 8:00 बजे कानपुर से रवाना होकर मंगलवार को सुबह 4:07 पर यह असरवा पहुंचेगी। यह ट्रेन इटावा, फिरोजाबाद, टूंडला, ईदगाह, फतेहपुर सीकरी, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, केशोराय पाटन, बूंदी, मंडलगढ़, चंदेरिया, मावली जंक्शन, उदयपुर सिटी, जावर, डूंगरपुर और हिम्मतनगर जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया बस स्टैंड, बढ़ती आबादी और सुविधा विस्तार को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

5379487