Rajasthan Roadways: प्रदेश के राजस्थान परिवहन निगम की बसों में बिना टिकट सफर करने वालों के खिलाफ अब एक्शन लिया जाएगा। बस परिचालक के अलावा बिना टिकट के सफर करने वालों को भी जुर्माना भरना पड़ेगा। पिछले 2 सालों में जालोर रोडवेज की बसों में बिना टिकट के 30 से ज्यादा लोगों सफर करते पकड़े गए और उनके खिलाफ करवाई भी की गई।
परिवहन निगम के नियमों का पालन अब पूरी तरह से किया जाएगा। रोडवेज बस प्रबंधकों ने बताया है कि पहले कईं बस परिचालक यात्रियों को बिना टिकट के यात्रा करवाते थे, जिनके खिलाफ करवाई भी होती थी और यात्रा करने वालों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता था। लेकिन अब करवाई के तरीकों में बदलाव किए गए हैं। अब अगर कोई बिना टिकट के सफर करता पकड़ा गया तो उसको टिकट के पैसे के साथ पेनल्टी भी देनी होगी।
बिना टिकट वालों के खिलाफ शुरू हो चुकी है कारवाई
जालोर रोडवेज प्रबंधक ने बताया कि दिसंबर 2024 में बिना टिकट वालों से कुल 8,330 रुपए की पेनल्टी वसूली गई है और जनवरी से इस अभियान को ओर तेज किया गया। जिसके चलते जनवरी 2025 में भी 36,030 रुपए की वसूली की गई है। साथ ही पूरे राज्य में जनवरी 2025 में बिना टिकट वालों से 8,51,580 रुपए की और जोधपुर में भी 1,63,230 रुपए की वसूली की गई है।
बिना टिकट वालों को कितना हर्जाना भरना होगा
रोडवेज बसों में अगर दो या अधिक यात्री बिना टिकट के यात्रा करता है तो उसे टिकट की राशि का 10 गुना हर्जाना भरना पड़ेगा। साथ ही उस यात्री से मिलीभगत पाए जाने पर बस परिचालक को भी निलंबित किया जा सकता है। इन नियमों का पालन करवाने के लिए निगम की फ्लाइंग टीम भी अलर्ट हो चुकी है। जिसके चलते अब टिकट लेना अनिवार्य हो चुका है।
यह भी पढ़ें -