rajasthanone Logo
Rajasthan Smart Electric Meter: राजस्थान में सरकार ने उठाया बड़ा कदम। अब बिजली के पारंपरिक मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। आज के इस लेख में हम जानेंगे क्या होगा इससे फायदा और कैसे करेगा यह काम।

Rajasthan Smart Electric Meter: राजस्थान में सरकार एक करोड़ से ज्यादा घरों, दुकानों, फैक्ट्री और दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रही है। पारंपरिक मीटर से स्मार्ट मीटर में बदलाव उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद होगा। 'पहले पैसा फिर बिजली' योजना के तहत जो भी उपभोक्ता प्रीपेड सिस्टम को चुनेगा उसे प्रति यूनिट 15 पैसे की छूट मिलेगी।  आईए जानते हैं यह कैसे काम करेगा और क्या है इसकी खास बात। 

स्मार्ट मीटर और पारंपरिक मीटर में बदलाव 

पारंपरिक मीटर में लोगों को सिर्फ अपनी मासिक खपत का पता चलता था। वह अपने दैनिक उपयोग का अंदाजा नहीं लगा पाते थे। लेकिन अब स्मार्ट मीटर के बाद यह प्रक्रिया पारदर्शी हो जाएगी। बिजली मित्र एप के जरिए उपभोक्ता अपने मीटर को स्मार्टफोन से लिंक कर सकते हैं। इसके बाद वे इस ऐप के जरिए दैनिक बिजली उपयोग को भी ट्रैक कर पाएंगे। साथ ही ऐप के जरिए सीधे भुगतान भी हो पाएगा। 

स्थापना के लिए कोई अतिरिक्त लागत नहीं 

इस मीटर को लगाने के लिए उपभोक्ताओं को कोई पैसा नहीं देना होगा। उपभोक्ताओं को कहा गया है कि वह इंस्टालर को कोई भी भुगतान न करें और अगर फिर भी कोई पैसा मांगता है तो बिजली विभाग की टोल फ्री हेल्पलाइन पर सूचना दें। 

सभी के लिए है जरूरी 

स्मार्ट मीटर लगाना सभी के लिए अनिवार्य है।  उपभोक्ता किसी भी तरह से इस बदलाव से बाहर नहीं हो सकता। इस कदम का उद्देश्य बेहतर ऊर्जा प्रबंधन और अधिक सटीक बिलिंग है। 

क्या होगी बिलिंग प्रकिया 

दरअसल बिलिंग प्रक्रिया तो वही रहेगी बस बैकऐंड सिस्टम थोड़ा और स्मार्ट हो जाएगा। जो पारंपरिक तरीके थे भुगतान करने के जैसे कि काउंटर, ऑनलाइन भुगतान पोर्टल, बैंकिंग एप और मोबाइल वॉलेट वह पहले जैसे ही काम करेंगे। बस अब अंतर यह है कि स्मार्ट मीटर और अधिक सटीकता से काम करेगा।

उपभोक्ताओं को कैसे होगी बचत 

पहले पैसा फिर बिजली के तहत जो उपभोक्ता प्रीपेड में स्विच करते हैं उन्हें प्रति यूनिट 15 पैसे की छूट मिलेगी। जैसे कि हर महीने 100 यूनिट का उपयोग करने वाला उपभोक्ता ₹15 की बचत कर पाएगा और 500 यूनिट का उपयोग करने वाला उपभोक्ता 75 रुपए तक की बचत कर सकता है।

ये भी पढ़ें...Gangapur City District Hospital: जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी डायलिसिस की सुविधा, निशुल्क किया जायेगा उपचार

5379487