rajasthanone Logo
Rajasthan Public Health Engineering Department: राजस्थान में अब नल कनेक्शन के लिए बार-बार नगर परिषद के चक्कर नहीं लगाने होंगे। उपभोक्ताओं को यह सुविधा शुल्क जमा करते ही घर बैठे मिल जाएगी। आईए जानते हैं इससे जुड़ी हुई सभी जानकारियां।

Rajasthan Public Health Engineering Department: राजस्थान में अब ताजे पानी के कनेक्शन के लिए नगर परिषद के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 से घरेलू कनेक्शन के लिए सिंगल विंडो प्रक्रिया की शुरुआत की है। अब उपभोक्ताओं को‌ बस 8100 का शुल्क जमा करना होगा और घर बैठे नया घरेलू नल कनेक्शन उन्हें मिल जाएगा।

क्या मिलेगी सुविधा 

उपभोक्ता पीएचईडी को सीधे ₹ 8100 का शुल्क देना होगा। इसमें शामिल हैं:

आवेदन प्रक्रिया 
सड़क काटना और जीर्णोद्धार (सीमेंट कंक्रीट का उपयोग करके) 
आपूर्ति पाइप स्थापना 
मीटर प्रावधान और स्थापना

पीएचईडी पंजीकृत ठेकेदार वार्षिक ओपन बोली के माध्यम से चुने गए सभी सिविल और प्लंबिंग कार्य संभालेंगे। इसके अलावा विभाग सड़क की मरम्मत की पूरी जिम्मेदारी लेता है। अब उपभोक्ताओं को खुदाई के लिए अलग से व्यवस्था करने और भुगतान करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। 

कैसे करें आवेदन 

आवेदन करने के लिए गृह स्वामी या फिर किराएदार दोनों ही पात्र हैं। बशर्ते उन्हें अधिभोग की पुष्टि करने वाले गैर न्यायिक स्टांप पेपर पर हलफनामा प्रस्तुत करना होगा।  सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आवेदकों को सरकार द्वारा जारी किए गए निवास प्रमाण पत्र , आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट और अन्य राज्य निर्धारित दस्तावेज देने होंगे।
सबसे पहले अपने सभी दस्तावेजों को एकत्रित करें । उसके बाद किसी भी पीएचईडी कार्यालय में 80100 का भुगतान करें। उसके बाद शुल्क रसीद के साथ दस्तावेज अटैच करें।

वार्षिक शुल्क संशोधन 

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹8100 का शुल्क देना होगा। आपको बता दे कि यह शुल्क सालाना 5% की वृद्धि से बढ़ता जाएगा। 

उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत 

पहले आवेदकों को सड़क काटने, डिमांड नोटिस, मीटर शुल्क, प्लंबर शुल्क, जैसे कई भुगतान करने पड़ते थे। इसी के साथ नगर परिषद कार्यालय के भी बार-बार चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अभी नई नीतियों की मदद से यह सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने किया सूरतगढ़ बिजलीघर का निरीक्षण: दिन में आपूर्ति का किया किसानों से वादा, अधिकारियों को दिए निर्देश

5379487