rajasthanone Logo
Mahatma Gandhi Nrega Scheme: पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम उठाते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्रीगंगानगर जिले में हर ग्राम पंचायत में नर्सरी स्थापित की जाएगी।

Mahatma Gandhi Nrega Scheme: पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए श्री गंगानगर जिले में बड़े पैमाने पर नर्सरी बनाई जाएगी। यह कदम महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत उठाए जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत जिले के सभी 343 ग्राम पंचायत में नर्सरी की स्थापना होगी। आपको बता दे कि मई के मध्य तक 273000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

शुरू किया जाएगा हरित अभियान 

सरकार के इस कदम से न केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा बल्कि आत्मनिर्भर स्थानीय पौध उत्पादन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ बढ़ावा मिलेगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नव पंचायत समितियां के विकास अधिकारियों को आदेश दिए हैं की 15 मई तक सभी पौधे तैयार हो जाने चाहिए। हर एक ग्राम पंचायत नरेगा के तहत अपनी नर्सरी स्थापित करेगा, इस योजना के बाद रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 

आपको बता दे कि इन पौधों को सुरक्षित रखने के लिए टी गार्ड की व्यवस्था भी जरूरी है, पौधों के रोपण के बाद उनकी निरंतर देखभाल की जाती है और उन्हें नुकसान से बचाया जाता है। 

हरियालो राजस्थान ऐप के माध्यम से जियो टैगिंग 

हरियालो राजस्थान ऐप के माध्यम से हर पौधे और नर्सरी का 100% जियो टैगिंग किया जाएगा, इस मोबाइल एप्लीकेशन का काम रोपण प्रयासों की वास्तविक समय के ट्रैकिंग और निगरानी करना है। 

पंचायत वार रोपण लक्ष्य 

आपको बता दे की‌ श्री गंगानगर में 41923 पौधे लगाए जाएंगे, सूरतगढ़ में 38759, रायसिंहनगर में 37177, घड़साना में 28581, पदमपुर में 28476, श्रीकरणपुर में 27685, अनूपगढ़ में 25312, श्री विजयनगर में 22939, सादुलशहर में 22148 पौधे लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Indian Railway: भारतीय रेलवे ने दिया राजस्थान को नया तोहफा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिखाई स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी
 

5379487