Rajasthan Diwas: राजस्थान दिवस के अवसर पर किसानों के साथ एक सभा हुई और किसान सम्मेलन एवं FPO कार्यक्रम हुआ। भजनलाल शर्मा ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (बीकानेर) से वर्चुअल रूप से जुड़कर संबोधित किया। यह जिला स्तरीय कार्यक्रम जंक्शन स्थित सिविल लाइन सामुदायिक भवन में हुआ।
किसानों को मिला 137 करोड़ का अनुदान
इसके अलावा किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादन संगठन कार्यक्रम में FPO पर शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन, PMFME योजना के अंतर्गत FPO अनुदान वितरण, FPO से जुड़ी योजनाओं की मार्गदर्शिका का विमोचन, FPO को मैनेजमेंट फीस और शेयर मनी का वितरण, मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास प्रोग्राम की मार्गदर्शिका का वितरण, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के विभिन्न दिशा निर्देश, पीएम किसान सम्मान निधि की सहायता राशि में बढ़ोतरी के निर्देश, पशुधन निशुल्क आरोग्य योजना के तहत उपलब्ध होने वाली दवाइयों एवं टीकों को बढ़ाकर 200 करना, मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दोगुना करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया।
मुख्यमंत्री ने 12वीं की छात्रा से की बात
भजनलाल शर्मा ने हनुमानगढ़ के टिब्बी ब्लॉक के 4 KSP की रहने वाली भानुप्रिया से बात की। भानुप्रिया 12वीं कक्षा में कृषि संकाय की छात्रा है और इस वर्ष उन्होंने 15,000 की छात्रवृत्ति हासिल की है। मुख्यमंत्री ने भानुप्रिया को बधाई देते हुए पूछा कि हमारा किसान कैसे आगे बढ़ेगा, किसानों को अधिक से अधिक लाभ कैसे पहुंचाया जाएगा, इस पर प्रदेश सरकार क्या कह रही है। भानुप्रिया कहती हैं कि उन्होंने अपने पिता को मेहनत करते हुए देखा है कि कैसे एक किसान दिन रात एक करके मेहनत करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आभार देते हुए भविष्य में किसानों के हित के लिए काम करने को प्रतिबद्धता दिखाई।
साथ ही इस कार्यक्रम में काना राम (जिला कलेक्टर), गुरदीप शाहपिनी (पूर्व विधायक), प्रमोद डेलू (जनप्रतिनिधि), विकास गुप्ता, कैलाश मेघवाल, ओपी बिश्नोई (जिला परिषद सीईओ), गोपाल लाल (कृषि अतिरिक्त आयुक्त), प्रमोद यादव (कृषि संयुक्त निदेशक), डॉ. रमेश चंद्र बराला (उद्यान उपनिदेशक), डॉ. सुभाष चंद्र डूडी (आत्मा परियोजना निदेशक), डॉ. हरीश गुप्ता (पशुपालन संयुक्त निदेशक) मौजूद रहे।
27 मार्च को होगा अंत्योदय कल्याण समारोह
27 मार्च को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर हनुमानगढ़ जंक्शन जिले के सिविल लाइन के सामुदायिक भवन में जिला स्तर पर अंत्योदय कल्याण कार्यक्रम होगा। प्रदेश के स्तर पर कार्यक्रम भरतपुर जिले में होगा। कार्यक्रम में निर्माण मजदूरों को DBT, डेयरी बूथ आवंटन, स्वामित्व योजना के अंतर्गत पट्टा वितरण और विद्युत चालित चाक वितरण सहित कईं बड़ी सौगातें दी जाएंगी। साथ ही दिव्यांगों को सहायक उपकरण भी मुहैया कराए जाएंगे।
31 मार्च को होगा यह बड़ा कार्यक्रम
जिला कलेक्टर बताते हैं कि राजस्थान दिवस समारोह 28 मार्च को सुशासन समारोह का कार्यक्रम भी जंक्शन स्थित सिविल लाइन सामुदायिक भवन में आयोजित किया जाएगा। अगले दिन 29 मार्च को युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन राजीव गांधी स्टेडियम में होगा। जिसमें मानस जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता भी होगी। जिला स्तर पर कवि सम्मेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी 30 मार्च को टाउन स्थित सेंट्रल पार्क में और जिला स्तरीय निवेश उत्सव 31 मार्च को जंक्शन में आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें -