Rajasthan Diwas 2025: राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने घोषणा की है कि कल राज्य के स्मारकों में निशुल्क प्रवेश रहेगा। इस पहल का उद्देश्य दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करना है। इसके बाद पर्यटकों को राजस्थान के समृद्ध विरासत को देखने का अवसर मिलेगा। आईए जानते हैं क्या है पूरी बात।
जोधपुर में सांस्कृतिक समारोह
रविवार को शाम 7:00 से 9:00 तक जोधपुर के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जय नारायण व्यास स्मृति भवन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहाँ पर एंट्री बिलकुल फ्री होगी। राज्य की सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय भावना को दर्शाने वाले कई कार्यक्रम किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने खोला पिटारा: 10 हजार करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगातें, विभागों को जारी किए दिशा-निर्देश
क्या है कार्यक्रम की खास बातें
कार्यक्रम में बाड़मेर के प्रसिद्ध भुंगर खान द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही कवी सम्मेलन में लोकेश कुमार सिंह 'साहिल,' धमचक मुल्तानी, पूर्णिमा जायसवाल 'आदा' और विवेक पारीक जैसे प्रसिद्ध कवि आएंगे। इसी के साथ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसका आयोजन जोधपुर विकास प्राधिकरण और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से किया गया है।
जोधपुर में भी मनाया जाएगा उत्सव
शहर के मुख्य चौराहों पर लोकगीतों की प्रस्तुति की जाएगी और साथ ही आगंतुकों और स्थानीय लोगों का भव्य स्वागत किया जाएगा। मंडोर, उम्मेद गार्डन और कायलाना झील जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लोक कलाकार लाइव सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।