Unique Wedding: शादियों का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर एक अनोखी शादी काफी वायरल हो रही है। दरअसल, पड़ोसी देश पाकिस्तान की नीतूराज राजस्थान की बहु बनीं है। यह शादी कोई लव मैरिज नहीं बल्कि यह एक अरेंज मैरिज है। पाकिस्तान के सोनगढ़ जागीर के शिवदान सिंह सोढ़ा की पोती नीतूराज का ब्याह राजस्थान के पीलीबंगा के ठाकुर किशोर शेखावत के पुत्र उदयवीर सिंह के साथ हुआ है।
अमरकोट की बेटी बनी देश की बहू
पाकिस्थान के अमरकोट का रिश्ता राजस्थान के सोढ़ा राजपूतों से काफी पुराना है। बता दें कि नीतूराज सरहद के पार पाकिस्तान के अमरकोट की रहने वाली है। वहीं उदयवीर सिंह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पीलीबंगा टिब्बी इलाके के दीपपुरा जागीर निवासी है। उदयवीर सिंह किशोर सिंह शेखावत के बेटे है, साथ ही नीतू शिवदान सिंह सोनपुर जागीर के इंद्र सिंह सोढ़ा की बेटी है।
11 दिसंबर को लिए थे सात फेरे
भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा तनाव की खबरें चर्चा में रहती है। ऐसे समय में इस प्रकार की खबरें आते ही देश में चर्चा होना लाजिमी है। यह अनोखी शादी 11 दिसंबर को जयपर में हुई थी जिसके बाद उम्मेद हवेली में रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया था। इस शादी में दुल्हन पक्ष से लोग पाकिस्तान से आए थे। दूल्हे पक्ष के रिश्तेदार हनुमानगढ़ और गंगानगर से शामिल हुए थे। यहां उनके परिवार और दोस्तों के साथ गणमान्य लोग भी मौजूद रहे थे।
शादी का वीडियो हुआ वायरल
पड़ोसी देश पाकिस्तान की बहु बनी नीतूराज की शादी से जुड़े सभी कार्यक्रम राजस्थान पारंपरिक तरीके से संपर्क किए गए थे। दोनों ने मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी विवाह का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते और शादी की रस्में निभाते हुए नजर आ रहे हैं। उदयवीर राजपूतानी दुल्हे के रूप में काफी सुंदर नजर आ रहे है साथ ही नीतूराज दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है।