rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान के पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की ओर से आदेश जारी किया गया है कि अब से हर महीने विभाग के सभी अधिकारी चार दिन राजस्थान के गांवों में रहकर साफ-सफाई का निरिक्षण करेंगे।

Rajasthan News: राजस्थान के गावों में साफ-सफाई को गुरुवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान ने अधिकारियों को यह आदेश दिया कि अब से हर महिने उन्हें ग्राम पंचायत में कम-कम से चार दिन रुक कर पंचायतों में संवेदक के जरिए की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण करना होगा। साथ ही वहां की कमियों को ठीक करना होगा।

शासन सचिवालय परिसर स्थित पंचायती राज भवन के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई इस बैठक में पंचायती राज मंत्री ने सभी अधिकारियों को यह आदेश दिया कि वे ग्राउंड लेवल पर जाकर गांवों की स्वच्छता का काम देंखगें। 

साफ-सफाई की व्यवस्था का करना होगा निरीक्षण 

बैठक के दौरान पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा प्रदेश के गांवों को वास्तविक रूप से साफ करना है। इसके लिए हर पंचायत में रोजाना साफ-सफाई की जाएगी। साथ ही सभी अधिकारियों को हर महिने में चार दिन गांवों में रात बितानी होगी। यहां वे शाम 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक पंचायत में ठहरकर साफ-सफाई का जायजा लेंगे। 

प्लास्टिक कम इस्तेमाल करने के आदेश 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित हुई समितियों की बैठक में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मे सभी से प्लास्टिक स्टॉकिस्ट की लिस्ट चार दिनों के अंदर उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने प्लास्टिक इस्तेमाल करने और प्लास्टिक डिस्पोजल आइटमों के कारण होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से चर्चा की। 

साथ ही उन्होंने गांवों की आबादी विस्तार के लिए भी जमीन आवंटन से जुड़ें लंबित प्रस्तावों के समय के अनुसार सात दिन में निस्तारण के आदेश दिए है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु आवासहीन लोगों को वितरित पट्टों का भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। वहीं बैठक के दौरान सीएम जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 और स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की गई।

यें भी पढ़ें:- राजस्थान पेपर लीक में बड़ा एक्शन: मुन्ना भाईयों ने लगाई न्यायिक व्यवस्था में सेंध, इन 9 लोगों की हुई गिरफ्तारी

 

5379487