rajasthanone Logo
Rajasthan Village Unique Plan: राजस्थान के चुरू जिले के एक ग्राम पंचायत के लोगों ने पानी की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए यूनिक प्लान बनाया। जो की सार्थक होते हुए दिखाई दे रहा है। द्रोणगिरी की पहाड़ियों से बहकर आने वाला बरसाती पानी व्यर्थ जा रहा था, जिसे गांव वालों की मदद से पानी का बेहतर स्रोत बनाया गया।

Rajasthan Village Unique Plan: रेगिस्तान में पानी की तलाश करना ज़रा मुश्किल होता है। खासकर जब आप गर्मी के मौसम में इस तरह के इलाके में प्रवेश करते हैं। लेकिन कहते हैं कि हर समस्या का समाधान होता है। अगर आप किसी काम को जज़्बे और जुनून के साथ करें तो उसे कार्य में जरुर सफलता मिलती है। राजस्थान के चुरू जिले के इस ग्राम पंचायत के लोगों के इसी ज़ज्बे और जुनून ने यहां पर पानी की संकट से राहत दिलाई है। गांव वालों की यह छोटी सी कोशिश आज बड़ी समस्याओं का समाधान लेकर आई है। आईए जानते हैं गांव वालों की इस मेहनत के बारे में।

पानी की समस्या से निजात में ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग

गर्मियों के मौसम में पानी की समस्या वर्तमान समय में सभी शहर के लिए आम सी हो गई है। कमोबेश देश के सभी शहर में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से लोग जूझते हैं। लेकिन राजस्थान जहां की लोगों का सबसे बड़ी समस्या पानी की आपूर्ति है। ऐसे में राजस्थान के चुरू जिले में एक गांव सुजानगढ़ तहसील का गोपालपुर है, जहां पर 10 फीट की गहराई पर मीठा पानी आता है। इतनी आसानी से पानी की उपलब्धता ग्रामीणों के मेहनत और उनकी दूरगामी सोच के वजह से सफल हुई है। क्योंकि इस गांव में भी गहराई पर जाने से खारे पानी ही मिलता है, लेकिन यहां रिचार्ज वाॅटर होने की वजह से ऊपरी सतह पर मीठा पानी मिलता है।

ये भी पढ़ें: वन विभाग की बड़ी योजना, शाकाहारी वन्यजीवों के लिए राजस्थान के इस शहर में बनाया जाएगा फूड बैंक

कैसे व्यर्थ पानी को बनाया उपयोगी?

गांव की सरपंच सविता राठी ने बताया कि द्रोणगिरी की पहाड़ियों से बहकर आने वाला बरसाती पानी व्यर्थ जा रहा था। इस व्यर्थ जा रही पानी से मिट्टी कटती थी जिससे कि फैसले बर्बाद हो रही थी। उन्होंनें ग्रामसभा में प्रस्ताव लेकर करीब 2 लाख खर्च कराया। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से तालाब की 50 फीट गहरी खुदाई करवाई गई। और फिर तमाम वह कार्य किए गए जिससे कि जल का यह स्त्रोत संचित किया जा सकें।

5379487