rajasthanone Logo
PM Janman Yojana: पीएम जनमन योजना के तहत बारां जिले में 14 नई सड़के बनाई जानी है। राजस्थान सरकार के इस कदम से जनपद की तस्वीर बदलेगी और पर्यटन को रफ्तार मिलेगा।

PM Janman Yojana: राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों को टक्कर देने के लिए बारां जिले के तस्वीर बदली जानी है। राजस्थान सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बारां जिले में जल्द ही सड़कों का जाल बिछेगा। पीएम जनमन योजना के तहत बारां जिले में 14 नई सड़के बनाई जानी है। राजस्थान सरकार के इस कदम से जनपद की तस्वीर बदलेगी और पर्यटन पर्यटन को रफ्तार मिलेगा। बारां में जब पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा तो इसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा और इकॉनमी सरपट दौड़ेगी।

बारां जिले की बदलेगी तस्वीर

राम-सीता मंदिर, शांत पिकनिक स्थल और विभिन्न आदिवासी मेलो के लिए जाने जाने वाला बारां जिला अब बदलने वाला है। दरअसल, बारां में पीएम जनमन योजना के तहत सड़कों का जाल बिछाकर राजस्थान सरकार विकास को नई गति देने वाली है। सूचना एवं प्रसारण विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बारां के विभिन्न हिस्सों में 14 नई सड़कें बनाई जाएंगी।

इसके लिए वन भूमि प्रत्यावर्तन के अंतर्गत 21 हेक्टेयर भूमि के आवंटन को शासन की ओर से स्वीकृति मिल गई है। राजस्थान सरकार के इस कदम से बारां जिले की तस्वीर बदल जाएगी। राजस्थान का आदिवासी बाहुल ये जिला निश्चित रूप से विकास के नए अध्याय लिखेगा।

सरपट दौड़ेगी अर्थव्यवस्था

बारां में सड़कों का जाल बिछाने से न सिर्फ पर्यटन को रफ्तार मिलेगा, बल्कि इसका असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। बारां जल्द ही राज्य के मुख्य शहरों से कनेक्ट हो जाएगा। इससे लोगों का आवागमन भी इस ओर तेजी से बढ़ेगा। व्यवसाय, कृषि, आवास समेत अन्य तमाम सुविधाओं के लिए लोग बारां जिले की ओर गतिमान होंगे। इससे जनपद बारां के साथ राज्य की अर्थव्यवस्था भी सरपट दौड़ेगी।

स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। साथ ही स्वरोजगार के कई अवसर सामने आएंगे जिससे जनपद की तस्वीर बदली नजर आएगी। वहीं सुदूर रहने वाले आदिवासी लोग भी राज्य की मुख्य धारा से और तेजी से जुड़ सकेंगे जिससे उनका विकास भी तीव्र गति से होगा।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Mining Policy: खनिज ब्लॉक ई-नीलामी से होगा बंपर मुनाफा, सीएम भजनलाल ने दिए नए लक्ष्य  

 

5379487