PM Kusum Yojana: हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी की एक मुलाकात ने सोशल मीडिया पर खूब ससुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय नवीन एवं ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी को पत्र सौंप कर एक खास मांग की थी। राजस्थान सरकार की ओर से कहा गया था कि केंद्र सरकार, पीएम कुसुम योजना के तहत राजस्थान को अतिरिक्त आवंटन की मंजूरी दे।
बता दें कि अब राजस्थान सरकार की यह पहला रंग ला चुकी है। दरअसल, केंद्र ने प्रदेश को 5000 मेगावाट का अतिरिक्त आवंटन दे दिया है। ऊर्जा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मांग को मंजूरी दे दी गई है। ऐसे में लिए हम आपको बताते हैं कि भजनलाल शर्मा की यह पहल राजस्थान के लिए कैसे मददगार साबित होगी।
5000 मेगावाट अतिरिक्त आवंटन को मिली मंजूरी
केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार की मांग को गंभीरता से लेते हुए बड़ी पहल की है। दरअसल, केंद्र की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अतिरिक्त ऊर्जा मांग को मंजूर कर लिया गया है। केंद्र ने राजस्थान को 5000 मेगावाट का अतिरिक्त आवंटन दिया है। राजस्थान सरकार का दावा है कि इससे राज्य की तस्वीर बदलेगी। इस अतिरिक्त आवंटन की मदद से किसानों को दिन में भी भरपूर मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी।
सरकार द्वारा बिजली उपलब्ध कराए जाने के बाद किसानों को फसल सिंचाई से लेकर अन्य तमाम पहलुओं पर मदद मिलेगी। इससे वे सशक्त होकर राजस्थान के विकास में और योगदान दे सकेंगे। ध्यान देने योग्य बात यह है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्र की इस खास पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी का भी सोशल मीडिया के माध्यम से आभार व्यक्त कर बड़ी बात कही है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Transfer Posting: क्या राजस्थान में बढ़ सकती है तबादलों की तारीख? मंत्रियों के घरों के बाहर पैरोकारों का तांता