Post Matric Scholarship: राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आने वाले छात्रों के हित का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार तरह-तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा का लक्ष्य है कि राज्य के छात्रों को आर्थिक से लेकर हर तरह की मदद मुहैया कराई जाए। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि, उनका भविष्य उज्जवल हो सके।
इसी कड़ी में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भी छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है। इस पूरे प्रकरण में बड़ी खबर सामने आई है। ऐसे में यह हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं, ताकि आप फटाफट अपना छोटा सा काम कर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकें और भारी नुकसान से बच सकें।
आवेदक फटाफट कर लें ये काम
राजस्थान के सूचना एवं प्रसारण विभाग की ओर से एक अहम जानकारी साझा की गई है बताया जा रहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए छात्रों के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को क्लियर करने का अंतिम अवसर मिल रहा है। आवेदक 31 जनवरी 2025 से पहले ऑब्जेक्शन क्लियर कर सकते हैं। सरकार की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों से अपील की गई है कि वे 31 जनवरी से पहले ऑब्जेक्शन क्लियर कर छात्रवृत्ति जल्द से जल्द पाएं।
कैसे क्लियर करें ऑब्जेक्शन
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए लंबित ऑब्जेक्शन को क्लियर करने के लिए आवेदक अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जा सकते हैं। इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की साइट sso.rajasthan.gov.in पर ऑब्जेक्शन क्लियर कर सकते हैं। सनद रहे कि आवेदक के पास 31 जनवरी 2025 तक का अंतिम अवसर है। ऐसे में तत्काल अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाएं।
सामाजिक न्याय विभाग की साइट पर जाकर अपना ऑब्जेक्शन क्लियर करें। ऐसा करने के बाद सरकार की ओर से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की धनराशि आवेदकों के खाते में जारी की जा सकेगी। यदि आपको ऐसा करने में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो सहायता के लिए bit.ly/PMS_support पर जाएं। ऐसा करने से आवेदक भारी नुकसान होने से बच सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- अधिकारी ने की शिक्षा मंत्री से बदतमीजी: निरीक्षण करने पहुंचे स्कूल...फोन उठाकर कहा रॉन्ग नंबर है